asish malviya
अशोकनगर। सोमवार को धनतेरस पर्व की शुभ वेला पर अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन रिटार्निग ऑफि सर के समक्ष दाखिल किए। इस मौके पर अशोकनगर विधानसभा के क्षेत्र क्रमांक 32 से लड्डुराम कोरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं चंदेरी से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र नारायण द्विवेदी ने अपना नामांकन जमा किया। साथ ही जिले की मुंगावली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केपी यादव ने अपना नामांकन रिटार्निग ऑफि सर के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान सभी प्रत्याशी बडी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे।

नामांकन दाखिल करने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभी प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रुप नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। सभी प्रत्याशी तुलसी पार्क पर एकत्रित हुए जुलूस के साथ गांधी पार्क, ओवर व्रिज, ईसागढ रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां से अपने अपने नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट में बनाये गये गेटों से नामांकन कक्ष में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अपना अपना नामांकन दाखिल किया।
समर्थकों के साथ पहुंचे लड्डुराम:- अशोकनगर विधानसभा के प्रत्याशी लड्डुराम कोरी अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाढों और भाजपा जिंदाबाद के जयघोष के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद बातचीत के दौरान श्री कोरी कहा कि वे अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है और वे पिछली जीत के रिकार्ड को भी इस बार तोडेंगे।
गाडियों के काफि ले के साथ पहुंचे द्विवेदी:- जिले की चंदेरी क्षेत्र क्रमांक 33 से भाजपा उम्मीदवार भूपेंद्र नारायण द्विवेदी दर्जनों चार पहिया वाहनों के काफि ले के साथ अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पूर्व श्री द्विवेदी ने राजमाता चौराहे पर स्वर्गीय राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर माल्र्यापण भी किया। इसके बाद वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
उत्साह के साथ पहुंचे केपी:- उपचुनाव के दौरान चर्चा में आई जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केपी यादव भी पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने बडी संख्या में समथकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने रिटार्निंग ऑफि सर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान केपी यादव के समर्थकों में खासा जोश देखा गया। वहीं वे स्वयं काफ ी उत्साह में नजर आए।