BJP ने गंवाए राजस्थान-छत्तीसगढ़, तेलंगाना में KCR, MP में कांटे की टक्कर
नई दिल्ली
राजस्थान में बीजेपी जहां भारी शिकस्त का सामने करने जा रही है, वहीं छत्तीसगढ़ में लगातार 15 साल सत्ता में रहने के बाद बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ सकता है. इन दोनों राज्यों में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने जा रही है. मध्य प्रदेश की लड़ाई सबसे दिलचस्प है, यहां कांग्रेस और बीजेपी में फोटो-फिनिश होने के आसार हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बेहद मामूली बढ़त हासिल है. ये निष्कर्ष इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हैं.
मध्य प्रदेश में कांटे की लड़ाई
मध्य प्रदेश में 2005 से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाले हुए शिवराज सिंह चौहान का ड्रीम रन आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इस पर बड़ा सवालिया निशान लगा हुआ है. एग्जिट पोल के मुताबिक शिवराज को 28 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. पोल के नतीजों के मुताबिक 230 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 102 से 120 सीट पर जीत हासिल कर सकती है.
वहीं कांग्रेस को मामूली बढ़त के साथ 104 से 122 सीटें मिलने का अनुमान है. जाहिर है कि कांटे की लड़ाई है और इसमें बाज़ी किसी के भी हाथ लग सकती है. दोनों पार्टियों में फोटो फिनिश जैसी स्थिति आ सकती है. अगर ऐसा होता है तो प्रदेश में BSP और अन्य की अहमियत काफी बढ़ सकती है. एग्जिट पोल के मुताबिक BSP को 3 और अन्य को 3 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.
जहां तक वोट शेयर की बात की जाए तो एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 41% और बीजेपी को 40% वोट मिल सकते हैं.
अगर क्षेत्रवार बात की जाए तो चंबल की 31 सीटों में से 21 पर कांग्रेस आगे है. कांग्रेस को विंध्य की 30 सीटों में से 17 पर, महाकौशल की 47 में से 27 सीटों पर बढ़त हासिल है.
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक बीजेपी को भोपाल क्षेत्र में भारी समर्थन हासिल होने जा रहा है. भोपाल की 20 सीटों में बीजेपी 16 पर आगे है. इसी तरह बीजेपी को मालवा की 55 सीटों में से 29, निमाड़ क्षेत्र की 18 में से 12 सीटों पर बढ़त हासिल है. जहां तक बुंदेलखंड क्षेत्र का सवाल है तो पोल के नतीजों के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी दोनों में बिल्कुल बराबरी की टक्कर पर हैं. बुंदेलखंड की 29 में से 14-14 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी आगे हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को रिकॉर्ड 74.61% मतदान हुआ था. 2013 में राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव में 72.13% मतदान हुआ था.
बीजेपी के प्रवक्ता और चौहान सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल हितेश बाजपेयी ने ज़ोर देकर कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे ‘जमीनी हक़ीक़त’ से मेल नहीं खाते. बाजपेयी ने कहा, ‘हम बहुमत हासिल करेंगे और राज्य में अगली सरकार बनाएंगे. हालांकि 2013 में हमने जितनी सीटों पर जीत हासिल की थी, वो संख्या कुछ घट सकती है.’
दूसरी तरफ कांग्रेस ने कहा कि एग्जिट पोल ने सही रूझान दिखाया है हालांकि पार्टी को उम्मीद से काफी कम सीटें जीतते दिखाया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता पकंज चतुर्वेदी ने कहा, ‘हम साफ बहुमत हासिल करेंगे. लोग बड़ी संख्या में वोट देने के लिए आए. ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बहुत ऊंचा रहा. एक बात साफ है कि जनादेश साफ और पूरा होगा. हम सरकार बनाएंगे.’
पांच साल पहले हुए चुनाव में बीजेपी को 230 विधानसभा सीटों में से 165 पर जीत हासिल हुई थी. तब बीजेपी ने लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता पर कब्ज़ा बरकरार रखा था. 2013 में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में 58 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की 15 साल से सरकार है. पिछले तीन विधानसभा चुनावों में जहां बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला रहा वहीं इस बार राज्य में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला हुआ. बीजेपी और कांग्रेस के साथ इस बार अजित जोगी और मायावती की पार्टियों के गठबंधन ने भी चुनौती पेश की. एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में इस बार सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है.
एग्जिट पोल के आंकड़े बताते हैं कि 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 55 से 65 सीटों पर जीत हासिल होने जा रही है. वहीं बीजेपी को 21 से 31 सीटों के बीच ही संतोष करना होगा. एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 45% वोट शेयर हासिल होने जा रहा है. वहीं बीजेपी को 38% वोट शेयर मिलने जा रहा है. अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और इसकी सहयोगी BSP को मिलाकर 4 से 8 सीट पर जीत हासिल हो सकती है. इस गठबंधन को 9% वोट शेयर हासिल हो सकता है.
छत्तीसगढ़ में क्षेत्र की बात की जाए तो कांग्रेस को बस्तर की 12 सीटों में से 10 पर बढ़त हासिल है. वहीं शेष छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 51 सीटों पर आगे है. कांग्रेस ने बीजेपी की छत्तीसगढ़ में अनुमानित हार को इस पार्टी के 15 साल के कथित ‘कुशासन और व्यापक भ्रष्टाचार’ का नतीजा बताया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा, जब हम सत्ता में आएंगे तो भ्रष्टाचार के सभी आरोपों के लिए विशेष जांच टीम (SIT) बनाएंगे.
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी ही सरकार बनाएगी. सुंदरानी ने कहा, ‘कांग्रेस बिना कैप्टन और बिना एजेंडे वाली टीम की तरह खेल रही है जबकि लोगों ने विकास के लिए वोट दिया.’

bhavtarini.com@gmail.com

