amjad kahn
शाजापुर। खेतों में अठकलियां करते वक्त कुए में गिरे काले हिरण को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले के ग्राम चितावद के एक खेत में बने कुए में शनिवार को काला हिरण गिर गया था। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो उन्होने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग को दी।

इधर सूचना मिलते ही वन विभाग के एसडीओ एस ओहरिया ने रेस्क्यू दल का गठन किया जिसमें डिप्टी रेंजर अशोकसिंह बघेल, नवनीत चौहान, वन रक्षक कमलेश सोनी, रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल, विशेष सहयोगी ड्राइवर दुलेसिंह और बलदेव जामलिया को शामिल किया गया। गठित दल घटना स्थल पर पहुंचा और महज 15 मिनिट में काले हिरण को रेस्क्यू कर कुए से बाहर निकाला, इसके बाद हिरण जंगल की ओर भाग गया। रेस्क्यू के दौरान काले हिरण ने डिप्टी रेंजर अशोकसिंह बघेल पर हमला भी किया था जिससे उन्हें मामूली खरोचें आईं।