CBI जांच के हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे अनिल देशमुख 

CBI जांच के हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे अनिल देशमुख 

मुंबई
 महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह ने बीते दिनों एक चिट्ठी लिखकर अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए की वसूली करने का आरोप लगाया था। इसके बाद से अनिल देशमुख हर राजनीतिक पार्टी के निशाने पर थे और आज जब बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ सीबीआई जांच को मंजूरी दी तो उन्‍हें पद से इस्‍तीफा देना पड़ा। गौरतलब है कि बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने निर्देश के मुताबिक सीबीआई को अगले पंद्रह दिनों में एक शुरुआती रिपोर्ट देनी होगी, इसी के बाद ये तय होगा कि अनिल देशमुख पर FIR दर्ज होगी या नहीं। 

अब जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक अनिल देशमुख अब सुप्रीम कोर्ट में अलग से अपील दाखिल करेंगे। देशमुख सुप्रीम कोर्ट से अपील करेंगे कि उनके खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश को खारिज कर दिया जाए। परमबीर सिंह ने बीते महीने मुंबई पुलिस प्रमुख के पद से हटा दिया गया था जिसके बाद वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें बॉम्‍बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अपनी यचिका में उन्‍होंने आरोप लगाया कि श्री देशमुख के खिलाफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ उनकी शिकायतों के कारण उन्हें उनके पद से हटा दिया गया।