CBSE Board Exam: 16 जनवरी 2019 से शुरू होंगी 12वीं की ये परीक्षाएं...

CBSE Board Exam: 16 जनवरी 2019 से शुरू होंगी 12वीं की ये परीक्षाएं...

भोपाल

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन यानी CBSE (सीबीएसई) ने वर्ष 2019 में होने वाली कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है।

सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 जनवरी से लेकर 15 फरवरी 2019 तक होंगी। सीबीएसई CBSE Board ने इस संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि प्रायोगिक परीक्षाओं के दौरान अगर छात्रों की संख्या 20 से ज्यादा होती है तो परीक्षा को दो शिफ्टों में किया जाए।

इसके अलावा जहां प्रैक्टिकल परीक्षा एक्सटर्नल एक्जामिनर द्वारा लिया जा रहा है। वहां परीक्षा वाले दिन ही विद्यार्थियों के अंक को सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। यह प्रायोगिक परीक्षाएं इलाहबाद यानि प्रयागराज यूपी को छोड़कर पूरे देश में एक साथ आयोजित किए जाएंगी।

प्रयागराज के अर्ध कुंभ मेले के कारण प्रायोगिक परीक्षाएं बाकी जगह से पहले ही शुरू हो जाएंगी। प्रयागराज में प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगी। जबकि अन्य सभी जगहों पर प्रायोगिक परीक्षाएं 16 जनवरी से ही होंगी।


जनवरी में आएगी लिखित वार्षिक परीक्षा की तारीख...
स्किल आधारित विषय और दूसरे अकादमिक विषय जिनमें छात्र कम दाखिला लेते हैं। उन विषयों की परीक्षा फरवरी माह के दूसरे सप्ताह के बाद शुरू हो जाएगी। 10वीं और 12वीं के लिखित परीक्षा यानी मुख्य परीक्षा की तारीख जनवरी में आएगी।