CM कमलनाथ बोले - कर्ज़ बांटने के नाम पर हुआ घोटाला, दोषियों पर होगी कार्रवाई

CM कमलनाथ बोले - कर्ज़ बांटने के नाम पर हुआ घोटाला, दोषियों पर होगी कार्रवाई

भोपाल 
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान किसानों के नाम पर फर्जी प्रकरण बनाकर पैसा निकालने के मामले में सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान आया है. मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि दो से तीन हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. ये ऋण वितरण शिवराज सरकार के दौरान किया गया है.

कमलनाथ ने कहा कि घोटाला पिछली सरकार के कार्यकाल में बीजेपी नेताओं और बैंक अफसरों ने मिलकर किया है और राज्य सरकार ने गड़बड़ी करने वाले बैंक प्रबंधकों और सहकारी समितियों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

दरअसल, मध्यप्रदेश के कई जिलों से कर्जमाफी में घोटाले की खबरें आ रही हैं. सीएम ने खुद कहा कि आज भी 3-4 जिले के किसान उनसे मिले हैं. जिनमें कई ने बताया कि उसने कर्ज नहीं लिया, फिर भी बकाएदारों की सूची में उनका नाम शामिल कर दिया गया है तो कोई कह रहा कि उसने तो कम कर्ज लिया था, लेकिन सूची में ज्यादा कर्ज दिखाया जा रहा हैं.

वहीं गौशाला के नाम पर मचे बवाल पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कोई काम नहीं किया और अब कांग्रेस सरकार चार महीने में एक हजार गौशाला बनाएगी. सीएम कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि न्यास को गैर विवादित जमीन देने के मामले की पहल पर कहा है कि चुनाव से पहले बीजेपी को राम की याद आ रही है.