मतगणना की व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

मतगणना की व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

मतगणना की व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

अधिकारीयों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

collector-gave-necessary-guidelines-to-the-officers-for-counting-during-inspection
Syed Sikandar Ali
मण्डला - आगामी 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए पॉलीटेक्निक परिसर में की जा रही व्यवस्थाओं का कलेक्टर अनय द्विवेदी ने निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बिछिया, मंडला तथा निवास विधानसभा के लिए बनाए जा रहे अलग-अलग मतगणना कक्षों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री द्विवेदी ने मतगणना कक्षों में आरओ एवं एआरओ के टेबल तथा गणना टेबलों के स्थान निर्धारण पर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना कक्ष में मतगणना एजेंट, ड्यूटीरत कर्मचारी तथा ईव्हीएम मशीनों के आवागमन के लिए निर्धारित किए गए मार्गों के बारे में जाना। कलेक्टर ने तीनों मतदान कक्षों के सामने सुरक्षा कर्मियों की सतत् तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतगणना कक्षों में ड्यूटीरत कर्मचारियों के परिचय पत्र विधानसभावार एवं कक्षवार बनाए जाए। कलेक्टर ने ईई पीडब्ल्यूडी को बेरिकेटिंग तथा आवश्यक स्थानों पर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदान कक्ष के बाहर आवश्यक सूचनाऐं लिखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मोबाईल फोन रहेंगे पूर्णंत - प्रतिबंधित - 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनय द्विवेदी ने निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना कक्ष एवं उसके बाहर निर्धारित परिधी में मोबाईल फोन पूर्णंतः वर्जित रहेंगे। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने मीडिया सेंटर के लिए निर्धारित स्थान पर आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
collector-gave-necessary-guidelines-to-the-officers-for-counting-during-inspection
स्ट्राँग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पर निर्देश - 
कलेक्टर अनय द्विवेदी ने जिले की तीनों विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफिसर के साथ स्ट्राँग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान तैनात सुरक्षाबलों की ड्यूटी से संबंधित जानकारी ली। श्री द्विवेदी ने सुरक्षा बलों की शिफ्ट के बारे में भी संबंधित प्रभारी अधिकारी से सवाल पूछा। उन्होंने कैमरों की स्थिति तथा उनके सतत् रूप से व्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एन्ट्री एवं एग्जिट रजिस्टर पर आने-जाने वालों के हस्ताक्षर तथा जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित एडिशनल एसपी को मतगणना के दौरान मतगणना कक्षों तथा ईव्हीएम के लाने, पर्याप्त बल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री द्विवेदी ने ईईपीडब्ल्यूडी को स्ट्राँग रूम परिसर में बेरिकेटिंग से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एमके ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सायं 5:30 बजे तक एक्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध -
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा एग्जिट पोल संचालन औरइसके परिणाम के प्रकाशन एवं प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रसार करने पर 12 नवम्बर को लगाया गया प्रतिबंध 7 दिसम्बर, 2018 को सायं 5:30 बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा, किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी भी ओपीनियन पोल एवं अन्य किसी मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।