जल्द आ रहा है 4 रियर कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जानिए क्या है खासियत

जल्द आ रहा है 4 रियर कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जानिए क्या है खासियत
नई दिल्ली, Samsung इंडिया कंपनी इसी महीने अपना 4 कैमरे वाला Galaxy A9 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत करीब 39,000 रुपये रखी जा सकती है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन के जरिए कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकनेवाले वनप्लस 6टी फोन को टक्कर देगी। सैमसंग गैलेक्सी A9 के स्पेसिफिकेशन्स इसमें 6.3 इंच फुल एचडी+ (1080x2220 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। हैंडसेटट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है और इसमें 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ड्यूल सिम वाला सैमसंग गैलेक्सी ए9 (2018) ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3800mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फटॉग्रफी की बात करें तो जैसा कि हमने बताया कि फोन में चार रियर कैमरे हैं। गैलेक्सी ए9 में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 24 मेगापिक्सल ऑटोफोकस सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है। Galaxy A9 (2018) में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।