कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 155 प्रत्याशियों का ऐलान

कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 155 प्रत्याशियों का ऐलान
भोपाल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दिल्ली में पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रदेश के  विधानसभा क्षेत्रों के लिए 155 नामों की घोषणा की गई है.  पीसीसी चीफ कमलनाथ, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर सूची जारी की. कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वो 31 जुलाई से पहले अपनी पहली सूची जारी कर देगी. लेकिन एक-एक सीट और एक-एक नाम के लिए पार्टी में इतनी मारामारी थी कि  3 नवंबर को ये नाम तय हो पाए हैं. इससे पहले करीब महीने भर से स्क्रीनिंग कमेटी की लगातार मैराथन बैठकें हो रही थीं. लेकिन नेताओं के आपसी विरोध के कारण नाम तय नहीं हो पा रहे थे.