रायपुर, संचालनालय कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा स्टाफ नर्स भर्ती के लिए सात जुलाई को सवेरे 10.30 बजे से स्थानीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय जी.ई. रोड रायपुर में काउंसिलिंग आयोजित की गई है। कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार के श्रम विभाग के अंतर्गत संचालनालय कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं रायपुर में स्टाफ नर्स (ABSN18) भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा भर्ती परीक्षा 2018 में प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरीट सूची उपलब्ध करायी गई है। काउंसिलिंग से संबंधित विस्तृत विवरण राज्य शासन की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीजीस्टेटडॉटजीओव्हीडॉटइन (www.cgstate.gov.in) तथा श्रम विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीजीलेबरडॉटएनआईसीडॉटइन (www.cglabour.nic.in) पर देखा जा सकता है।
[caption id="attachment_88818" align="aligncenter" width="448"]

 bhavtarini[/caption]
आर.टी.ई. के तहत एक से अधिक शाला चयन का अवसर
पांच से 12 जुलाई तक पोर्टल के माध्यम से लिए जाएंगे आवेदन
रायपुर, राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सम्पादित करने हेतु संबंधित छात्रों को 08 मई से 05 जून 2018 तक प्रवेश के संबंध में आवेदन किए जाने हेतु समय दिया गया था। पोर्टल के माध्यम से 76,966 आवेदन प्राप्त हुए, जो पूर्व वर्ष की तुलना में 30,000 अधिक है, परन्तु इस वर्ष यह पाया गया कि, 60,158 आवेदन ऐसे थे, जिनमें छात्र-पालकों ने एक ही शाला में प्रवेश हेतु विकल्प प्रस्तुत किया। इन छात्रों को जिनकी हैबीटेशन में एक से अधिक स्कूल हैं, और जिन्हे एक शाला का विकल्प लेने के कारण प्रवेश प्राप्त नही हुआ है, ऐसे छात्रों को पुनः एक बार अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस हेतु पालकों को आर.टी.ई. पोर्टल पर उनके आवेदन आई.डी. के आधार पर एक से अधिक शाला चयन करने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस हेतु पालक दिनांक 05 जुलाई 2018 से 12 जुलाई 2018 तक पोर्टल के माध्यम से एक से अधिक शालाओं को चयन कर पूर्व विकल्प को परिवर्तित कर सकेंगे।