धीरज पाटिल ने किया नगर का गौरांवित

धीरज पाटिल ने किया नगर का गौरांवित
राकेश यादव छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- वैसे तो हमारे क्षेत्र में बहुत कलाकार टीव्ही चैनल और फिल्म क्षेत्र में काम कर रहे है लेकिन अभी तक इस क्षेत्र में कोई खास उपलब्धी हासिल नहीं कर पाये है। पर शायद अब जल्द ही इस क्षेत्र में भी उपलब्धि हासिल करेंगे। इस कड़ी में आगे बढ़ातें हुए छिन्दवाड़ा बैतूल के कलाकारों ने साथ मिलकर समाज को प्ररेणाहित, टेलीफिल्म संतो माॅं का निर्माण किया है। इस टेलीफिल्म का पोस्टर संतो माॅं का निर्माण किया है। इस टेलीफिल्म का पोस्टर 10 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली के शाह आडिटोरियम में भव्य समारोह में किया गया क्षेत्र के युवाओं द्वारा बनाई यह टेलीफिल्म जल्द ही टीव्ही चैनल पर दिखाई जायेगी। Dhiraj Patil honored the city फिल्म के निर्माता व निर्देशक जुन्नारदेव के धीरज पाटिल सह निर्माता दिल्ली के संजय कुमार कैमरामेन मेगी डुंगरिया एडिटर, जय परतेती, प्रोडक्षन हेड आशीश खरे, मेकअप आर्डिस्ट, श्रीवास्तव, मुख्य भुमिका में बैतूल जिले की शालू दीवान और साथ कलाकारों ने अभिनय किया है।