amjad khan
शाजापुर। जिम्मेदारों से सांठगांठ कर अवैधानिक ढंग से शासकीय आवास पर कब्जा जमाकर बैठे स्वास्थ्य विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने कलेक्टर से नोटिस मिलने के दो वर्ष बाद भी आवास खाली नही किया है। इसे स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की ही कृपा कहा जाएगा कि अपात्र होने और तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा आवास खाली कराए जाने के आदेश का आज तक पालन नही हो सका है और कम्प्यूटर ऑपरेटर बेखौफ होकर कम किराए पर शासकीय आवास का लाभ ले रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ शिवचरण कुशवाह को 30 मार्च 2011 को स्टेशन रोड स्थित शासकीय आवास क्रमांक 49 इस शर्त पर आवंटित किया गया था कि प्रशासन द्वारा उक्त आवास को किसी भी दिन खाली कराया जा सकता है।

इसके बाद तत्कालीन कलेक्टर ने 11 मई 2016 को आदेश जारी करते हुए शिवचरण कुशवाह को आवंटित आवास खाली करने के आदेश दिए गए, परंतु जिम्मेदारों की सांठगांठ और कृपा दृष्टि के चलते इस आदेश का कम्प्यूटर ऑपरेटर ने पालन नही किया जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद एसडीएम द्वारा जांच कर कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवचरण को शीघ्र ही आवास खाली करने के लिए आदेशित किया गया, लेकिन इस आदेश का भी ऑपरेटर पर कोई फर्क नही पड़ा। नतीजतन अब भी शासकीय आवास पर कम्प्यूटर ऑपरेटर का अवैध कब्जा बरकरार है।
दो वर्ष में भी नही हो सका आवास खाली
स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर को शासकीय आवास खाली करने को लेकर दो वर्षों से लिखित आदेश दिए जा रहे हैं, परंतु जिम्मेदारों की मेहरबानी के चलते ऑपरेटर ने अब तक आवास को खाली करना मुनासीब नही समझा है। मामले में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद एसडीएम ने जांच की और 1 जनवरी 18 को एसडीएम कार्यालय से कम्प्यूटर ऑपरेटर को आवास खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया। साथ ही तहसीलदार को भी आदेशित किया गया कि यदि कम्प्यूटर ऑपरेटर सरकारी आवास को खाली नही करता है तो सख्ती के साथ पुलिस की मदद लेकर आवास को खाली कराया जाए, लेकिन इस आदेश को भी दस माह से अधिक का समय हो गया है, किंतु अब तक ऑपरेटर से आवास खाली नही कराया जा सका है।
इनका कहना है
स्वास्थ्य विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर से शासकीय आवास को खाली कराए जाने हेतु नोटिस जारी किया गया है। शीघ्र ही मामले में कार्रवाई कर आवास खाली कराया जाएगा।
-यूएस मरावी, एसडीएम शाजापुर।