विकलांग,विधवाओ की पेंशन बढ़ाने की गुहार
abdul rahman
सारनी। भाजपा की शिवराज सरकार के मीसाबंदी पेंशन का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। वही दुसरी तरफ अध्यापको को पेंशन देने की मांग भी जोर पकड़ रही है। जिला कांग्रेस कमेटी ने सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर मीसाबंदीयो की पेंशन बंद करने की मांग की है।

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एआर खान ने कहा कि भाजपा की शिवराज सरकार ने लोक नारायण योजना के तहत मीसाबंदीयो को पेंशन योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत मीसाबंदियो को प्रतिवर्ष 110 करोड़ रूपए बांटे जा रहे थे। इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी करने वाले लोग भी उठा रहे है। उन्होने कहा कि एक माह तक जेल मे रहने वाले को 25 हजार एवं एक दिन जेल मे रहने वाले को 8 हजार रूपए पेंशन मिल रही थी। जबकि विकलांग,विधवा,एवं बुजुर्गो को मात्र 300 रूपए पेंशन दी जा रही है। श्री खान ने कहा कि विकलांग,विधवाओ की पेंशन एक हजार करने की सीएम से मांग की है। मीसाबंदी पेंशन का लाभ पुलिस के हवलदार तक ले रहे है। ऐसी योजना से भाजपा के नेता सीधे फायदा उठा रहे है। हालांकि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मीसाबंदीयो की पेंशन बंद करने का मसौदा तैयार हो रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी ने सीएम को पत्र लिखकर तत्काल मीसाबंदीयो की पेंशन बंद करने की मांग की है।