brijesh parmar
मंदसौर ।फिल्मी स्टाईल में गुरुवार की शाम एक तस्कर पुलिस को चमका देकर फरार हो गया । पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन तेजगति से चलने वाली महंगी कार का चालक पुलिस का छकाकर आखिरकार भाग निकला। सूत्रों के अनुसार तस्करी की आशंका में तेजगति से जा रही सफेद रंग की कार चालक ने एक घंटे तक पिपलिया व मल्हारगढ़ पुलिस को छकाया और बाद में भाग निकला।
[caption id="attachment_6" align="alignnone" width="300"]

 bhavtarini[/caption]
मुखबिर की सूचना पर मंदसौर से पिपलिया की ओर तेजगति से आ रही कार को रोकने के लिए गुरुवार शाम 7 बजे करीब पिपलिया टीआई नरेन्द्र यादव जाप्ते के साथ पिपलिया चौपाटी पर तैनात थे, इससे पूर्व कार चालक बही टोल गेट तोड़ता हुआ पिपलिया पहंुचा, यहां चौपाटी पर पुलिस के खड़े होने की शंका में फोरलेन पर पिपलिया में पुरानी अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने कार को डिवाइडर से कूदा दिया।
पुलिस को पता चलता उससे पहले वह पिपलियापंथ होकर भाग निकला। इधर कार चालक को पकड़ने के लिए मल्हारगढ़ पुलिस भी बरखेड़ापंथ ब्रिज के यहां तैनात थी। जैसे ही उन्हें कार दिखी तो उन्होंने कार का पीछा किया। जीप में सवार एएसआई मांगीलाल राठौर ने कार का पीछा किया, मल्हारगढ़ में पुलिस ने थाने के आगे जाम लगाकर नाकाबंदी कर रखी थी, इसी दौरान कार चालक ने बैंक एटीएम के सामने वापस डिवाइडर कूदाया और रिटर्न मंदसौर की ओर भागा। फिर मल्हारगढ़ पुलिस गाड़ी के पीछे लग गई। संूठोद के यहां पिपलिया व मल्हारगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार चालक को पकड़ने की कौशिश की, लेकिन वह तेजगति से कार को भगाते हुए बरखेड़ापंथ ब्रिज के यहां से फिर भाग निकला। करीब एक घंटे तक चली इस कार रेस में फोरलेन पर दुकानदार, वाहन चालक व राहगीर भी सहम गए, आखिर माजरा क्या है ? गनीमत रही कोई दुर्घटना नही हुई। हालांकि पुलिस फायर भी कर सकती थी, लेकिन भीड़ व अन्य वाहनों की आवाजाही होने से पुलिस ने हिम्मत नही जुटाई, क्योंकि गोली अन्य को लग सकती थी ? हालांकि मल्हारगढ़ पुलिस ने लट्ठ फेंककर कार के कांच फोड़ दिए।
कार के तेजगति से निकलने पर पुलिस कंट्रोल रुम से उसे रोकने के निर्देश थे, लेकिन कार चालक भाग निकला, हालांकि उसमें क्या था यह पता नही।
नरेन्द्र यादव, टीआई, पिपलिया मंडी जिला मंदसौर
कार को रोकने की सूचना थी, जिसका काफी पीछा किया, चंूकि कार काफी तेजगति से थी, चालक को पकड़ने के काफी प्रयास किए, लेकिन वह हाथ नही आया।
मांगीलाल राठौर , एसआई, मल्हारगढ़ थाना जिला मंदसौर