सरल व्यक्तित्व, ईमानदार छवि के विधायक डाॅ. अशोक मर्सकोले पर अनरगल आरोप लगाना गलत - संजय सिंह परिहार

सरल व्यक्तित्व, ईमानदार छवि के विधायक डाॅ. अशोक मर्सकोले पर अनरगल आरोप लगाना गलत - संजय सिंह परिहार

सरल व्यक्तित्व, ईमानदार छवि के विधायक डाॅ. अशोक मर्सकोले पर अनरगल आरोप लगाना गलत - संजय सिंह परिहार

निष्पक्ष जाॅच कर षड़यंत्रकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

it-is-wrong-to-accuse-mla-of-simple-personality-honest-image-dr-ashok-marskole-sanjay-singh-parihar Syed Javed Ali मण्डला - जब से भारतीय जनता पार्टी का शासन केन्द्र और राज्य में आया है तब से कहीं विधायकों को खरीदा जा रहा है जिससे लोकतंत्र की हत्या हो रही है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार द्वारा निवास विधायक डाॅ. अशोक मर्सकोले पर लगे अर्नगल आरोपों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम पर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। भाजपा द्वारा मण्डला जिले की निवास विधानसभा से अपनी सीट छिनने से भाजपा बौखलाहट वश वर्तमान विधायक डाॅ.अशोक मर्सकोले के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाते हुए दमोह के व्यक्ति के द्वारा अगवा, अपहरण, का आरोप लगवा रही है। दमोह के व्यक्ति का प्रयोग करते हुए राजनैतिक लाभ हेतु भाजपा डाॅ. अशोक मर्सकोले को परेशान करना चाहती है और उनकी छवि जनता के सामने खराब करने के लिये उनके ऊपर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है जो कि पूर्णतः गलत एवं अनर्गल है । यह कि डाॅ. मर्सकोले जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और इस तरह के अर्नगल आरोपों से उनकि छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। वहीं उनके परिवार के साथ-साथ पार्टी एवं कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। उपरोक्त कृत्य पर जिला कांग्रेस कमेटी अपनी आपत्ति करते हुए झूठे एवं भ्रामक षड़यंत्र कि निष्पक्ष जाॅच कर षड़यंत्रकारियों पर कार्यवाही की मांग करते हैं। उक्त मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार के नेतृत्व में कांग्रेसजन ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौंपने वाले में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, रेवाराम साहू, अदीब गौरी, शिव कुमार मिश्रा, अमित शुक्ला, दीपेश बाजपेयी, अनूप बासल, राकेश तिवारी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, हमराज अख्तर, सतीश झारिया, जगदीश कुर्राम, राजेश चैरसिया, तारा परस्ते, जयेन्द्र चैधरी, इन्द्रजीत भंडारी, रजनीश रंजन उसराठे, अजय चैरसिया, इकबाल भाईजान, कुलदीप कछवाहा, नंदू भाईजान, नफीस मलिक, हसीब कुरैशी, अशोक बड़गैंया, रंजित उईके, अमित पाण्डे, अखिलेश ठाकुर, राहुल डोलपुरिया, जय प्रकाश दुबे, सुभाष पाण्डे, आनंद तिवारी, राजेश मिश्रा, राजू मरावी, संतोष परस्ते, शांता झारिया, पवन कुलस्ते, कमलेश रमेश विश्वकर्मा, गंगाराज मशराम, चन्दर मरावी, हितेन्द्र गोस्वामी, बलराम साहू, जावेद कुरैशी, शहनवाज कुरैशी, अजय चैरसिया, रमेश प्रसाद रजक, नवीन दुबे, कमलेश तिलगाम, मनीष बर्मन, शिवम तिवारी, गोलू बर्मन, जीवन कछवाहा, इमरान खान, किसन टांडिया, मनीष दुबे सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।