रोप स्कीपिंग में खरगोन के छात्रों ने मारी बाजी

खरगोन, शालेय राज्य स्तरीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता का समापन गत शनिवार को होशंगाबाद के आयुध नगर में हुआ। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में खरगोन के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। Kharagone students killed in road skiing जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिलों से चयनित छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 24-24 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के माध्यम से 12 छात्र व 17 छात्राओं का चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इन 48 खिलाड़ियों में 29 खिलाड़ी खरगोन जिले के है और इससे बड़ा सराहनीय तथ्य यह है कि 26 खिलाड़ी ग्राम बमनाला के है। अब अगला मुकाबला संभागवार 1 से 5 अगस्त तक होशंगाबाद में होगा। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री शशि भूषण सिंह, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती शकुंतला डामोर, जिला क्रीडा अधिकारी श्री अश्विन गुप्ता, बमनाला स्कूल प्राचार्य श्री अखिलेश कानूनगो, कोच जितेंद्र भावसार अखिलेश गुर्जर आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।