नेता प्रतिपक्ष ने मां झदवा देवी के दर्शन के बाद दाखिल किया नामांकन

नेता प्रतिपक्ष ने मां झदवा देवी के दर्शन के बाद दाखिल किया नामांकन
सीधी, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नेता प्रतिपक्ष सोमवार दोपहर 12 बजे सीधी में सहायक  निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा के पास पहुंचे। यहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र पेश किया। सिंह ने इसके बाद कार्यकर्ताओं में जोश भरने और विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने के लिए बैठक भी ली। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले चुरहट में स्थित मां झदवा देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी की समाधि स्थल पहुंचे और वहां पुष्पांजलि अर्पित की।  इसके बाद उन्होंने बरिगवां में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।