LG G8 ThinQ का प्राइस लीक, भारत में इतनी हो सकती है कीमत

LG G8 ThinQ का प्राइस लीक, भारत में इतनी हो सकती है कीमत

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता कंपनी LG MWC 2019 में अपना LG G8 ThinQ स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। LG G8 ThinQ के 128GB वेरियंट की कीमत सामने आई है। हालांकि स्मार्टफोन की यह कीमत कनाडा की है पर इससे बाकी देशों में इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। कनाडा में 128GB LG G8 ThinQ की कीमत 1199 CAD है। यानी भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 64,298 रुपये के आस पास हो सकती है।

टाइम-ऑफ-फ्लाइट टेक्नॉलजी से लैस होगा स्मार्टफोन
आपको बता दें कि G8 ThinQ स्मार्टफोन में टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए LG ने सेमीकंडक्टर बनाने वाली जर्मनी की Infineon Technologies के साथ पार्टनरशिप की है। टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) टेक्नॉलजी चीजों को 3D में देखती है और इस पर बाहरी स्रोतों से आने वाली लाइट का कोई असर नहीं पड़ता है। कंपनी का कहना है कि इससे स्मार्टफोन कैमरा को सिक्यॉर रिकॉग्शिन रेट डिलीवर करने में मदद मिलती है। सिक्यॉर फेस रिकॉग्निशन के साथ यह एग्युमेंटेड रियल्टी और वर्चुअल रियल्टी ऐप्लीकेशंस को भी सपॉर्ट करता है। टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर चिप फेस से रिफ्लेक्ट होने वाली इंफ्रारेड लाइट को कैप्चर करता है। इसका मतलब है कि यह लो-लाइट में कहीं ज्यादा प्रभावी होगा और प्रोसेसर पर वर्क लोड घटाएगा। इससे पावर कंज्म्पशन कम होगा।

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
हालांकि, LG ने इस फोन के दूसरे किसी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर के बारे में भी कुछ नहीं बताया है। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन में नए स्तर की फ्रंट कैमरा कैपेबिलिटी ऑफर करने का वायदा किया है। LG के इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला लेटेस्ट iPhone और Samsung गैलेक्सी S10 सीरीज के फोन से हो सकता है। अपने नए फ्लैगशिप फोन में ToF सेंसर लाने वाली LG पहली कंपनी नहीं है। इससे पहले, Huawei का सब-ब्रैंड Honor अपने स्मार्टफोन View 20 में रियर-फेसिंग ToF सेंसर लेकर आया। लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि LG G8 ThinQ में 3,400mAh की बैटरी हो सकती है।