LG के नए फोन में होगा यूनीक फीचर, आईफोन व ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन रह जाएंगे पीछे!

LG के नए फोन में होगा यूनीक फीचर, आईफोन व ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन रह जाएंगे पीछे!

टेक दिग्गज एलजी दूसरे प्रतिद्वंदियों की तरह अपने स्मार्टफोन्स की मार्केटिंग नहीं करती, लेकिन नए फीचर्स के साथ हमेशा ही प्रयोग करती रही है। हम एलजी के हैंडसेट्स में टिकर डिस्प्ले और मॉड्यूलर डिजाइन देख चुके हैं। आने वाले एलजी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी8 थिंक में एक और नया फीचर आने की उम्मीद है, एक ऐसा फीचर जो अभी तक हमने आईफोन या ऐंड्रॉयड फोन में नहीं देखा है।

जी हां, एलजी ने अपने एलजी जी8 थिंक स्मार्टफोन का ऐलान कर दिया है जिसे स्पेन के बार्सिलोना में होने वाले एमडब्ल्यूसी 2019 ट्रेड शो में पेश किया जाएगा। इस फोन में आगे की तरफ स्पीकर नहीं होगा। इसकी जगह, स्मार्टफोन की पूरी डिस्प्ले ही एक ऑडियो एम्पलिफायर के तौर पर काम करेगी। एलजी ने इसे क्रिस्टल साउंड ओलेड या सीएसओ नाम दिया है।

एलजी के ऑफिशल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, 'एमडब्ल्यूसी 2019 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स लोगों को एलजी जी8 थिंक के साथ स्मार्टफोन साउंड में कंपनी की छवि और इतिहास को याद दिलाएगी। इसमें क्रिस्टल साउंड ओलेड (सीएसओ), एक इनोवेटिव टेक्नॉलजी होगी जिससे फोन की ओलेड डिस्प्ले एक ऑडियो एम्पलिफायर के तौर पर काम करती है।'

सीएसओ टेकनॉलजी के साथ हैंडसेट में ओलेड डिस्प्ले के इस्तेमाल करने का एक और तरीका मिलेगा। साउंड प्रोड्यूस करने के दौरान पूरी स्क्रीन वाइब्रेंट करेगी। इस टेक्नॉलजी से ऑडियो क्वॉलिटी के और बेहतर होने की उम्मीद है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्पीकर नहीं दिया जाएगा। बेस डिलीवरी के लिए इसमें नीचे की तरफ एक स्पीकर दिया जाएगा।