घर बनाएं क्‍लींजर, तैलीय त्वचा की करें देखभाल, जानिए कैसे...

घर बनाएं क्‍लींजर, तैलीय त्वचा की करें देखभाल, जानिए कैसे...
ऑयली स्किन को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है और जब यह स्किनकेयर की बात आती है, तो नियमित प्रोडक्ट्स उतना फायदा नहीं पहुंचा पाते। इसके लिए आपको कुछ ऐसी चीजों की जरूरत पड़ेगी, जो विशेष रूप से ऑयली स्‍किन के लिए बने हों। ये प्रोडक्‍ट स्‍किन में अतिरिक्त सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने वाले होने चाहिए। माना जाता है कि अगर आपकी स्‍किन ऑयली है, तो आपको उसकी नियमित रूप से क्‍लींजिंग करनी चाहिए। अगर बाजार में उपलब्ध क्लींजर आपकी स्‍किन पर काम नहीं कर रहे हैं, तो आप इन होममेड क्लींजर को ऑयली स्‍किन के लिए आजमा सकती हैं। लेकिन उससे पहले चलिए जानते हैं कि क्‍लींजर कर काम क्‍या होता है... ​क्‍या होता है क्‍लींजर का काम हमारी त्‍वचा रोज ही हानिकारक सूर्य की किरणों और दूध-मिट्टी के संपर्क में आती है। इस वजह से स्‍किन धीरे-धीरे खराब होने लगती है और चेहरा डल हो जाता है। मगर एक अच्‍छा क्‍लींजर आपकी स्‍किन से गंदगी को बाहर निकालता है और चेहरे की खोई हुई रंगत वापस लौटाता है। अगर आपकी स्‍किन ऑयली है तो यह आपके पोर्स से ऑयल को खींचकर चेहरे को चिपचिपेपन से बचाता है। बाजार में मिलने वाले क्‍लींजर की बजाए आप घर पर ही अपनी स्‍किन के मुताबिक क्‍लींजर बनाकर लगा सकती हैं। ​खीरा और टमाटर क्‍लींजर यह दोनों ही सामग्रियां स्‍किन पर जादू का काम करती हैं। टमाटर, त्वचा के दाग-धब्‍बों को हल्‍का करता है और सनटैन को हटाकर स्‍किन से गंदगी और अशुद्धियों से छुटकारा दिलाता है। वहीं, खीरे का रस स्‍किन को टोन करता है। लगाने का तरीका- ब्लेंडर में आधा खीरा और एक छोटा टमाटर डालें और एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ​रोज वॉटर क्लींजर रोजवॉटर सूजन त्वचा की टोनिंग भी करता है, जिससे स्‍किन बिल्‍कुल स्‍मूथ और कोमल दिखाई देने लगती है। यह चेहरे से अशुद्धियों को हटाने में मदद करता है और स्‍किन का पीएच संतुलन बनाए रखता है। लगाने का तरीका- गुलाब जल में एक कॉटन पैड भिगोएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। आप चाहें मुंह को पानी से धो सकती हैं या फिर गुलाबजल को लगाकर छोड़ भी सकती हैं। ​एप्पल साइडर विनेगर ACV त्वचा के प्राकृतिक pH को संतुलित करता है और सीबम को कंट्रोल करता है, जिससे आपकी त्वचा साफ और चमकदार दिखाई देती है। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर स्‍किन के दाग-धब्‍बे को कम करता है। लगाने का तरीका- अपने चेहरे पर पानी के छींटे मारें और फिर अपनी त्वचा पर कॉटन बॉल की मदद से 1 बड़ा चम्मच ACV का मिश्रण 3 चम्मच पानी में मिलाएं। इसे 3 मिनट तक रहने दें और फिर पानी से धो लें। बेकिंग सोडा क्लींजर बेकिंग सोडा गंदगी को अच्छी तरह से हटाता है, मुंहासे के कारण होने वाली सूजन को कम करता है और त्वचा को अच्‍छी प्रकार से एक्सफोलिएट करता है। इसे लगाने के बाद आप पाएंगी कि आपकी स्‍किन पहले से कम ऑयली दिखाई दे रही होगी। लगाने का तरीका- अपने चेहरे को पानी से गीला करें। एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और अपने नम चेहरे पर इसे गोल गति में रगड़ें। फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें और लास्‍ट में एक मॉइस्चराइजर लगाएं। ​बेसन और हल्दी तैलीय त्वचा के लिए बेसन एक बेहतरीन सामग्री है, क्योंकि यह त्वचा को एक्सफोलिएट करने और अतिरिक्त तेल को अवशोषित करने में मदद करता है। यह त्वचा को चमकदार बनाने में भी मदद करता है। और जब हल्दी के साथ मिलाया जाता है, तो एक अद्भुत क्‍लींजर तैयार होता है। लगाने का तरीका- 1 चम्‍मच बेसन के साथ आधा चम्‍मच हल्‍दी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तब, अपने चेहरे को नम करें और एक मिनट के लिए इस मिश्रण से स्क्रब करें। फिर इसे पानी से धो लें।