जागरूकता शिविरों में अधिक से अधिक छात्र -छात्राओं को सहभागी बनायें - तन्वी हुड्डा
अनुभूति कार्यक्रम के संबंध में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत के निर्देश
Syed Javed Ali
मण्डला - मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्धारा अनुभूति कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली विद्यार्थियों को वन में वन्य प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने हेतु लगाये जाने वाले प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविरों के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा ने कहा कि शिविर के माध्यम से बच्चों ज्ञान एवं आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास किया जाये।
उन्होंने कहा कि निर्धारित मापदण्डों के अनुसार शिविर के लिए बेहतर व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जायें। कैम्प का आयोजन 15 दिसम्बर से 15 जनवरी के मध्य किया जावेगा। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में उपसंचालक कान्हा अंजना टिर्की सहित वन, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा ने कहा कि शिविर के रूप में बच्चों के लिए यह एक बेहतर अवसर है अतः शासकीय स्कूलों के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की सहभागिता कराई जाये। उन्होंने कहा कि कैम्प स्थल से 15 से 20 किलोमीटर परिधि के सभी छात्र-छात्राओं को केम्प में शामिल किया जाये। इसी परिधि में आने वाले शासकीय छात्रावास एवं आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों को आयोजित कैम्पों में सहभागिता के लिये वरीयता प्रदान की जावे। शिविर के लिए श्रेष्ठ कुशल प्रशिक्षकों का चयन किया जाये।
सुश्री हुड्डा ने निर्देशित किया कि शिविर में प्राथमिक उपचार के लिए फस्ट एड बाक्स व्यवस्था की जाये। शिविर में आने वाले बच्चों के लिए मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जायें। बच्चों को गर्म कपड़े एवं जूते अनिवार्य रूप से लाने की सूचना दी जाये। जिन स्कूलों से छात्राऐं शिविर में आ रही हैं वहां की महिला शिक्षकों को भी अनिवार्य रूप से शिविर में सम्मिलित किया जाये।
संबंधित विद्यालय के शिक्षकों की यह जिम्मेदारी
संबंधित विद्यालय के शिक्षकों की यह जिम्मेदारी रहेगी कि सहभागिता दर्ज कराने वाले विद्यार्थी सुरक्षित रूप से अपने अपने घर समयावधि में पहुंच जावें। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि शिविर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाये। शिविर स्थल में प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रखा जाये। उन्होंने बालक-बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में शिविर के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को दी गई।
शिविर स्थल तक के लिए बस की व्यवस्था
शिविर स्थल तक आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था जिला परिवहन अधिकारी द्वारा की जायेगी। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया कि अनुभूति कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को पक्षी एवं वन्य प्राणी दर्शन, सफारी, वन भ्रमण, ऐतहासिक स्थलों का भ्रमण, जिज्ञासा समाधान, प्रश्नोत्तरी, पठन सामग्री परिचर्चा के पश्चात पुरूष्कार एवं प्रमाणपत्र का वितरण किया जाये। उन्होंने शिविर का डॉक्यूमेंटेशन निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिये।