अवैध शराब विक्रय पर गोंडवाना का हल्ला बोल, जप्त कराई 6 पेटी

अवैध शराब विक्रय पर गोंडवाना का हल्ला बोल, जप्त कराई 6 पेटी

अवैध शराब विक्रय पर गोंडवाना का हल्ला बोल, जप्त कराई 6 पेटी

ढाबे में सप्लाई करते वाहन को पुलिस ने किया जप्त

मंडला - कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बरमादगी की कार्यवाही की है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज एक ढाबे में बिना नंबर के वाहन से शराब सप्लाई की जा रही थी। इसकी खबर जैसे ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगी वैसे ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष इंजीनियर कमलेश तेकाम ने अवैध शराब विक्रय के खिला शख्त नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि शराब के खिलाफ हम अभियान छेड़ रहे है। हम अवैध शराब की बिक्री नहीं होने देंगे। ऐसा करते पाए जाने वालों को पुलिस के हवाले किया जायेगा। इसको लेकर जल्द हमारी पार्टी का डेलिगेशन कलेक्टर मैडम से भी मिलेगा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अवैध शराब सप्लाई की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से पहुंचकर कर शराब सहित वाहन को कोतवाली ले आई। कोतवाली में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक वी. वामनकर ने बताया कि 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जप्त की गई 6 पेटी में 74 पाँव अंग्रेजी गोवा, 100 देशी मदिरा प्लैन और 24 बॉटल हंटर बीयर पाई गई। जप्त शराब की कुल मात्रा 46 लीटर 200 मिली लीटर बताई जा रही है जिसकी अनुमानित कीमत 20 हज़ार 120 रूपये आंकी गई है। बिना नंबर की 7 सीटर बुलेरो वाहन को शराब सप्लाई करने के लिए जप्त किया गया है। कार्यवाही के बाद नगर में चर्चा  यही वाहन नगर  आसपास  इलाकों में अवैध शराब सप्लाई का कार्य कर रहा था।