मनेरी में हुए हत्याकांड के मृतकों का हुआ अंतिम संस्कार
घटना के विरोध में कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन की न्यायिक जाँच की मांग
क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़ाकर विधायक ने गृह मंत्री से मांगा जवाब
Syed Javed Ali
मण्डला - जिले बीजाडांडी थाना की मनेरी चौकी क्षेत्र में बुधवार को हुए भाजपा नेता सहित 7 लोगों की हत्या के बाद कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए गृह मंत्री से जवाब माँगा है। कल हुई हत्या के बाद आज मृतकों का पोस्टमॉर्टम कर शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जैसे ही शव गाँव पहुंचे वहां कोहराम मच गया। कल दिल को दहलाने वाली वारदात में दो आरोपियों ने सोनी परिवार के 2 मासूम बच्चों सहित 6 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने एक आरोपी संतोष सोनी को पीट - पीट कर मार डाला था जबकि दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। घटना के दूसरे दिन इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमे आक्रोशित ग्रामीण आरोपी को बुरी तरह से लाठियों से पीट रहे है। इसी पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये है। कांग्रेस विधायक ने गृह मंत्री से इस घटना को लेकर जवाब मांगा है और कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर न्यायिक जांच की मांग की है।

आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में बुधवार को दिनदहाड़े 6 लोगों की हत्या कर दी गई। पुराने संपत्ति विवाद को लेकर हुई इस हत्या में सोनी परिवार के मुखिया व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सोनी उनका भाई विनोद सोनी, 9 वर्षीय भतीजा ओम सोनी, 7 वर्षीय भतीजी प्रियांशी सोनी, बेटी प्रिया सोनी और समधी दिनेश सोनी की हत्या कर दी गई। चौकी में कम बल होने की वजह से पहले आरोपियों ने पुलिस को खदेड़ दिया। जब अन्य थानों से पुलिस बल पहुंचा तो जनता भी सड़कों पर उतर गई। एक आरोपी संतोष सोनी को जनता ने पीट - पीट कर मार डाला। इस घटना का वीडियो भी आज सामने आया है। आज सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम निवास अस्पताल में किया गया। आरोपी मृतक संतोष सोनी को निवास में ही पुलिस अभिरक्षा में कोई वारिसान न होने से दफना दिया गया। राजेंद्र सोनी उनका भाई विनोद सोनी, भतीजा ओम सोनी व भतीजी प्रियांशी सोनी का अंतिम संस्कार गृह ग्राम मनेरी में हुआ। इन चारों के शव गाँव पहुँचते की शोक में डूबे गाँव में कोहराम मच गया। राजेंद्र सोनी की बेटी प्रिय का अंतिम संस्कार उसके ससुराल जबलपुर और समधी का अंतिम संस्कार पडोसी गाँव पड़वार में हुआ। इस दौरान पूरा गाँव छावनी बना हुआ था और पुलिस के आला अधिकारी मनेरी में मोर्चा संभाले हुए थे।

इस घटना को लेकर स्थानीय निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणली को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका आरोप है कि आरोपी करीब 3 घंटे तक खुला तांडव करते रहे लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। यदि समय रहते पुलिस हरकत में आ गई होती तो कुछ लोगों को मरने से बचाया जा सकता था। उन्होंने इस घटना को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री से जवाब मांगा है। कांग्रेस ने आज अपने कार्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से सामूहिक नरसंहार की निंदा की है और जिले में बिगड़ गई कानून व्यवस्था का विरोध करते हुए महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा है साथ ही सम्पूर्ण घटनाक्रम की न्यायिक जांच की मांग की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने घटना की निंदा करते हुए एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। घटना के लिए वो सीधे तौर पर पुलिस की कार्यप्रणाली को जिम्मेदार बता रहे है।