7 से 14 नवंबर तक होगा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
3 अस्पतालों में होगा इलाज, राहत - 2 ऐप्प से होगा मरीजों का पंजीयन
Syed Javed Ali
मण्डला - जिले में 7 से 14 नवम्बर तक मध्यप्रदेश शासन, रोटरी क्लब एवं राज कृष्ण तन्खा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर राहत-2 का आयोजन किया जा रहा है। आदिवासी बाहुल्य जिला मण्डला में इस मेगा शिविर के आयोजन की व्यापक रूप से तैयारियां की जा रही है। राहत शिविर के माध्यम से मण्डला एवं आसपास के जिलों के मरीजों का पंजीयन के माध्यम से निःशुल्क इलाज किया जायेगा। शिविर की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करने के लिए राज्य शासन के वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तरुण भनोट, राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा एवं सम्पतिया उइके, स्थानीय विधायक, जिला प्रशासन एवं रोटरी सदस्यों के साथ बैठक की गई।
राहत - 2 स्वास्थ्य शिविर की तकनीकि तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली एवं चंडीगढ़ के चिकित्सकों के दल द्वारा मण्डला के जिला अस्पताल, कटरा तथा योगीराज हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया गया। चिकित्सकों के दल ने शिविर में मरीजों की सर्जरी के लिए ऑपरेशन थियेटर की सभी तैयारियांे को अंतिम रूप देने की बात कही। शिविर का लाभ लेने के लिए मरीजो के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। जरूरतमंद मरीज निःशुल्क इलाज के लिए अपने क्षेत्र के आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। ऑनलाईन पंजीयन प्रक्रिया के राहत ऐप्प के द्वारा मरीज स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं। रोटरी क्लब द्वारा एवं राजकृष्ण तन्खा फाउंडेशन द्वारा विगत वर्ष मण्डला में इस शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे लगभग पचास हजार मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला था। नवम्बर में आयोजित होने वाले शिविर में लगभग 75 हजार मरीजों के निःशुल्क इलाज का लक्ष्य रखा गया है। शिविर की सफलता के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा शिविर में सहभागिता की अपील की गई है।
इन बीमारियों का होगा निःशुल्क उपचार -
विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में महिला रोग, अस्थि रोग, नेत्र दंत, प्लास्टिक सर्जरी, जनरल सर्जरी, शिशु रोग एवं अन्य बीमारियों का निःशुल्क उपचार एवं सर्जरी की जाएगी साथ ही नशामुक्ति की टीम भी इस केम्प में अपनी सेवाएं देंगी। शिविर में देश के विख्यात चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाऐं दी जायेगी। चिकित्सक दल में दिल्ली, चंडीगढ़, मुम्बई, इंदौर, नागपुर, भोपाल, उड़ीसा, रायपुर एवं विदेशों से आ रहे डॉक्टर शामिल हैं। मेगा शिविर में पंजीकृत मरीजो का उपचार एवं सर्जरी निःशुल्क की जाएगी।
जिला मुख्यालय के तीन अस्पतालों में होगी सर्जरी -
शिविर में मरीजों को लाभ देने के लिए जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय, योगिराज हॉस्पिटल एवं कटरा अस्पताल में मरीजो की निःशुल्क सर्जरी की व्यवस्था की जा रही है। जिला चिकित्सालय में नेत्र, दंत रोग एवं जनरल सर्जरी, कटरा अस्पताल में महिला रोग एवं योगिराज हॉस्पिटल में अस्थि रोग के ऑपरेशन किये जायेंगे।
राहत - 2 ऐप्प से होगा मरीजों का पंजीयन -
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए रोटरी क्लब ने राहत-2 ऐप्प लॉन्च किया है। इस ऐप्प के माध्यम से जिले तथा बाहर के मरीज शिविर के लिए अपना पंजीयन करा सकते हैं। राहत-2 ऐप्प मोबाइल के प्लेस्टोर ऑप्शन में जाकर डाऊलोड किया जा सकता है। राहत-2 ऐप्प डाउनलोड करने के लिए मोबाइल के प्लेस्टोर में जा कर ष्तंींज उच तवजंतल उमकपबंस बंउचष् सर्च करें। मरीजों के पंजीयन के लिये बनाया गया यह ऐप्प हिंदी में है एवं इसका उपयोग बहुत ही सरल है। पंजीयन होने के उपरांत मोबाइल नंबर पर मरीज को एसएमएस द्वारा एवं ऐप्प में भी पंजीयन क्रमांक प्राप्त होगा। मरीज कैम्प के दौरान पंजीयन काउंटर पर इस पंजीयन क्रमांक की जानकारी देकर तत्काल इलाज से संबंधित डॉक्टर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस ऐप्प को अधिक से अधिक जिले के सभी स्वास्थ कार्यकर्ता, ऐइनएम, एमएसडब्लू अन्य कार्यकर्ता, रोटरी क्लब के सदस्य, सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता व सामान्य नागरिक अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड कर जरूरतमंद मरीजों लाभ पहुंचाने में सहयोग करें।
जिला मुख्यालय में होगा पंजीयन एवं स्वस्थ्य परीक्षण -
शिविर में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय के जिला मुख्यालय में पंजीयन काउंटर बनाया जाएगा। साथ ही जिला मुख्यालय में ही बाहर से आये हुए विभिन्न रोगों के चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर इलाज के लिये जरूरी सलाह दी जायेगी।
इनका कहना है -

रोटरी एवं राज्य शासन द्वारा मण्डला में फिर एक बार यह शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में देश के अच्छे से अच्छे डाक्टरों को लेकर आ रहे है मण्डला जिले की जनता को अच्छा इलाज मिल सके यही इस शिविर का उद्देश्य है।
विवेक कृष्ण तन्खा, राज्य सभा सांसद एवं रोटरी के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर

देश के ख्यातिलब्ध चिकित्सक इस शिविर में अपनी सेवायें देंगे। मंडला सहित आस-पास के मरीजों के उपचार के लिए सुनहरा अवसर है। शिविर के सफल आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
डॉ जगदीश चन्द्र जटिया, कलेक्टर, मण्डला

रोटरी क्लब मण्डला मेकल के सभी सदस्य राहत की तैयारियों में जी जान से जुटे हुए है हमारा प्रयास है कि जिले के अंतिम छोर तक के जरूरतमंद को इस कैम्प का लाभ मिले।
रोटे.संजय तिवारी, रोटरी क्लब मण्डला मेकल