मंत्री बृजमोहन के परिवार द्वारा सरकारी जमीन कब्‍जा करने का मामला हाई कोर्ट से निराकृत

 महासमुंद छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिवाल वालों पर महासमुंद के जलकी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है. सरकारी जमीन पर कब्जा मामले को लेकर हाई कोर्ट बिलासपुर में याचिका दायर की गई थी. हाई कोर्ट बिलासपुर ने सोमवार को मामला निराकृत कर दिया. मामला ईओडब्ल्यू में चलने का हवाला देकर कोर्ट ने इसे निराकृत कर दिया. बता दें कि महासमुंद जिले के ग्राम जलकी में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिवार वालों के नाम पर रिसॉर्ट है. आरोप है कि ये रिसॉर्ट सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया है. इसको लेकर ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व रायपुर नगर निगम की महापौर किरणमयी नायक व उनके पति ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. मंत्री अग्रवाल से जुड़े इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति में चर्चाओं का दौर रहा. हाई कोर्ट से मामला निराकृत होने के बाद अब ईओडब्ल्यू की जांच व रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई हो सकती है.