मंत्री गोपाल भार्गव ने लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र देकर किया सम्मान

भोपाल ग्रामीण विकास, पंचायतराज एवं सामाजिक न्याय तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि लोकतंत्र सेनानियों से आज की युवा पीढ़ी को लोकतंत्र का मूल्य समझना जरूरी  है। श्री भार्गव ने आज जिला पंचायत भोपाल के सभाकक्ष में लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदियों) को ताम्रपत्र वितरण अवसर पर उक्ताशय के उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि 1975 के आपातकाल में अपील या दलील का अवसर नहीं था, देश को ऐसा समय पुन: न देखना पड़े। उन्होंने कहा कि देश के ऊपर 19 माह आपातकाल का काला साया रहा और लोकतंत्र सेनानियों ने जेल में रहकर यातनायें झेलीं थी। मंत्री श्री भार्गव ने ताम्रपत्र वितरित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस कार्य से अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी के संघर्ष के उपरांत देश में पुन: लोकतंत्र स्थापित हुआ था। आज प्रदेश में हर वर्ग और हर व्यक्ति को आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में भोपाल निवासी करीब 100 से अधिक लोकतंत्र सेनानी के रूप में सर्वश्री ओमप्रकाश मेहता, भरतचन्द चतुर्वेदी, बनवारीलाल सक्सेना, गिरराज किशोर, अशोक चौधरी,आरिफ बेग, खलीलउल्ला खलील उर्ररहमान, गोविंद दादवानी, शालिगराम श्रीवास्तव अथवा उनके परिजनों ने उपस्थित होकर ताम्रपत्र प्राप्त किये। कार्यक्रम में महापौर श्री आलोक शर्मा, कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे, जिला पंचायत सीईओ श्री हरजिंदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।