MLA यशपाल ने मोबाइल गेम पबजी पर प्रतिबंध लगाने, विधानसभा में सवाल किया खड़ा 

MLA यशपाल ने मोबाइल गेम पबजी पर प्रतिबंध लगाने, विधानसभा में सवाल किया खड़ा 

भोपाल
भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मोबाइल गेम पबजी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने इसको लेकर विधानसभा में भी सवाल लगाया है। विधायक का कहना है कि यह युवाओं में अफीम के नशे की तरह फैलता जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी भटक रही है। 

विधायक सिसोदिया ने कहा कि नवयुवकों में इसकी लत ऐसी तेजी से बढ़ रही है कि जैसे अफीम का नशा करने वाला बगैर अफीम के नहीं रह पाता। देश के सात राज्यों में इस गेम पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है लिहाजा यहां भी प्रतिबंध लगाया जाए और युवा पीढ़ी को इससे बचाया जाए। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मसले पर आखिर में चर्चा के लिए बात कही गई है। यह ठीक नहीं है।