एक सैकड़ा से ज्यादा लोग जूझ रहे पेशन की समस्या से

kamlesh pandey अलीपुरा। इन दिनों एक सैकड़ा से अधिक लोग पेंशन न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीण अपनी समस्या के लिए पंचायत को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पंचायत ने अपनी जिम्मेदारी निभाई होती तो शायद वे पेंशन से वंचित न रहते। More than a hundred people suffer from the problem of pensionकस्बा के संतोष बरार पुत्र उमराव बरार ने बताया कि उसे डेढ़ सौ रूपए प्रतिमाह पेंशन मिलती थी दो वर्ष से यह पेंशन बंद हो गई है। दिव्यांग संतोष का कहना है कि उसने कई बार पंचायत सचिव से पेंशन दिलाने का आग्रह किया साथ ही अपने दस्तावेजों को दे चुका है फिर भी पेंशन नहीं मिल रही। संतोष जैन एक सैकड़ा से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो पेंशन के लिए पंचायत के चक्कर काट रहे हैं। वहीं सरपंच प्रतिनिधि संजय सोनी का कहना है कि पेंशन का काम ऑनलाईन हो गया है। इसलिए उन्हांने पेंशन मांगने वालों के सभी दस्तावेज ऑनलाईन चढ़ा दिए हैं अब पेंशन की राशि डालने का काम विभाग है। उम्मीद है जल्द समस्या निपट जाएगी।