NEET के एग्जाम में कड़ा और कृपाण पहन सकेंगे सिख स्टूडेंट्स

नई दिल्ली दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने एक निर्णय में कहा है कि आगामी NEET एग्जाम में सिख छात्र अपने पारंपरिक कड़ा और कृपाण एग्जाम हॉल के भीतर पहन सकेंगे। दिल्ली हाई कोर्ट ने यह फैसला उस याचिका पर दिया है जो सिख स्टूडेंट्स द्वारा दाखिल की गई थी और इसमें एग्जाम के दौरान कड़ा और कृपाण धारण करने की इजाजत मांगी थी। इस पर फैसला देते हुए जस्टिस एस. रविंद्र भट और जस्टिस एके चावला की बेंच ने पूरे भारत में NEET एग्जाम आयोजित करने वाले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) से कहा, 'एग्जामिनेशन सेंटर पर पारंपरिक वेशभूषा में आने वाले छात्रों को एग्जाम से 1 घंटे पहले आने कहें।' बता दें कि यह याचिका दिल्ली गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी की ओर से दायर की गई थी जिसमें उन्होंने इस बात पर अपना तर्क रखा कि आखिर एग्जामिनेशन हॉल में सिख छात्र अपनी पारंपरिक वेशभूषा में क्यों नहीं आ सकते हैं। गौरतलब है कि मेडिकल और डेंटल के ग्रैजुएट कोर्स के लिए नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा 6 मई को होगी।