अब नपा की गाडियां उठायेंगी घर-घर से कचरा

अब नपा की गाडियां उठायेंगी घर-घर से कचरा
asish malviya अशोकनगर। शहर को साफ स्वच्छ रखने के लिए नगर पालिका ने अब कमर कस ली। इसके चलते जहां शहर के गली, मोहल्लों से कचरा उठाने के लिए नए 9 वाहन मंगाए गए है। तो वहीं गली, मोहल्लों में कचरा डालने के लिए डस्टबिन रखे जायेंगे। इन डस्टबिन की खासबात यह रहेगी कि ये सीसीटीव्ही कैमरों की निगरानी में रहेगें। नपा द्वारा मंगाए गए 9 नए कचरा वाहनों का शुभारंभ नपाध्यक्ष सुशीला साहू द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस दौरान नपाध्यक्ष सुशीला साहू ने बताया कि करीब 53 लाख रूपये की लागत से 9 नई कचरा गाडियां मांगाई गई हैं। जो अब पूरे शहर में घूमकर कचरा उठायेंगी। वहीं उन्होंने बताया कि नपा की पहले 11 गाडियाँ गली-गली जाकर कचरा उठाती थीं, उन्ही में अब 9 गाडियां शामिल की गई है। जिसके चलते अब कुल 20 गाडियां हो गई है। जो शहर के सभी वार्डो की गलियों में घूमकर कचरा उठायेंगी। इस मौके पर नपाध्यक्ष सहित पहलवान साहू, उपाध्यक्ष डॉ. हरवीर रघुवंशी, सीएमओ बीडी कतरोलिया, पार्षद सतेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। नगर पालिका द्वारा मंगाई गई नौ गाडियों सहित पिछली 11 कचरा वाहनों में अब जीपीएस सिस्टम लगाये जायेगें। जिससे इनकी निगरानी हो सके और यह गाडियां शहर के सभी वार्डो में घूमकर घर घर से कचरा उठा सकें। इसके लिए भी नपा द्वारा अब कार्य किया जा रहा है। डस्टबिन की निगरानी करेंगे सीसीटीव्ही कैमरे:- नपा द्वारा शहर के साफ स्वच्छ रखने के लिए शहर के विभिन्न वार्डो के चौक, चौराहों और गली, मोहल्लों में डस्टबिन रखे जायेगें। इन डस्टबिन की खास बात यह रहेगी की इनकी निगरानी के लिए नपा द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जायेगें। जिससे की इन्हें कोई नुकसान न पहुंचा सके।