ODF डबल प्लस का दर्जा पाने वाला देश का पहला शहर

ODF डबल प्लस का दर्जा पाने वाला देश का पहला शहर

इंदौर 
मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर शहर एक बार फिर देशभर में सिरमौर बन गया. ये देश का ऐसा पहला शहर है जिसे ओडीएफ यानि खुले में शौच मुक्त का डबल प्लस का सर्टिफिकेट दिया गया है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की दिशा में ये बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि है. 

देश में सबसे पहले ये दर्जा मिलने के साथ ही इंदौर स्वच्छता में लगातार तीसरी बार नंबर वन आने की दिशा में आगे बढ़ गया है. ओडीएफ डबल प्लस के दर्जे के साथ ही निगम को 250 अंक भी मिले हैं. 19 और 20 नवंबर को केंद्र सरकार की टीम ओडीएफ डबल प्लस के सर्वे के लिए शहर आई थी.

अपने गोपनीय सर्वे के दौरान टीम ने सार्वजनिक शौचालय और बस्तियों में बनाए गए सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया था जिसमें पाया गया था कि पूरा शहर खुले में शौच से मुक्त है. सामुदायिक शौचालयों में हर शीट पर लाईटिंग लगी है. एक्जॉस्ट फैन लगे हैं. साफ-सफाई व्यवस्थित होती है. 87 मॉडल शौचालयों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का सिस्टम लगा है. इसके अलावा सेनेटरी नेपकिन की मशीन लगी है. दीवार-दरवाजों में टूट-फूट नहीं थी.

शहर में 130 शौचालय ऐसे हैं जो 24 घंटे खुले रहते हैं और बाकी सभी सुबह 4 से रात 10 बजे तक खुले रहते हैं इनमें से भी टीम ने कुछ देखे थे, जिसमें इंदौर शहर सभी बिंदुओं पर खरा उतरा. कमिश्नर आशीष सिंह का कहना है कि इंदौर देश में सबसे पहले ओडीएफ डबल प्लस होने से स्वच्छता में आगे और प्रभावी तरीके से काम करने के लिए सभी का आत्म विश्वास बढ़ा है और हम स्वच्छता में तीसरी बार भी नंबर आएगा.