पंचायतों सचिवों ने खोला मोर्चा, दी आंदोलन की चेतावनी

भोपाल, चुनावी साल में एक के बाद एक तबाड़तोड़ घोषणाएं करने के बावजूद सरकार कर्मचारियों को मनाने में कामयाब नही हो पाई। सरकारी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हर कोई अपनी मांगे मनवाने आंदोलन और धरने-प्रदर्शन की राह पर चल पड़ा है।इसी कड़ी में अब पंचायत सचिव सरकार के खिलाफ हो चले है। सातवें वेतनमान सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 हज़ार  पंचायत सचिव  आज मंगलवार को 51 जिलो में सामूहिक रूप से अवकाश पर रहेंगे। प्रदेश आव्हान पर होने वाले इस सामूहिक अवकाश के चलते किसी भी पंचायत में कोई काम नहीं किया जाएगा। साथ ही मांगों को लेकर सीएम के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को दिया जाएगा। खबर है कि मांगे पूरी ना होने पर नाराज पंचायत सचिव 18  सितंबर को भोपाल में विशाल आंदोलन करने वाले है। दरअसल, बीते तीन सालों से पंचायत सचिव सरकार से नाराज चल रहे है, वे अपनी मांगों को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर चुके है।हर बार सरकार द्वारा उनकी मांगों का निराकरण तो किया जाता है लेकिन आधा अधूरा। इस लापरवाही के चलते पंचायत सचिवों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है। पंचायतों सचिवों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आगामी दिनों में प्रदेशभऱ में उनके द्वारा आंदोलन चलाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।इस बार लड़ाई आर या पार होगी। सरकार को हमारी आवश्यकता होगी तो हमारी मांगो पर विचार करेगी।