पटवारी रिश्वत लेते धराया

पटवारी रिश्वत लेते धराया
brijesh parmar उज्जैन ।लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने उज्जैन तहसील के हल्का नंबर 3 के पटवारी आर सी बामनिया को ढाई हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी ने शिकायतकर्ता लाखनसिंह पिता पूरणसिंह पंवार से ग्राम मंगरोला के भूखंड नामांतरण को लेकर रिश्वत की मांग की थी ।6माह से प्रकरण को लंबित किया हुआ था।बुधवार को शिकायत कर्ता से ढाई हजार की रिश्वत लेते लेाकायुक्त डीएसपी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर ने टीम के साथ आरोपी को सरदारपुरा स्थित उसके कार्यालय सह निवास से पकड़ा।