brijesh parmar
उज्जैन। तेलंगाना में युवती डा.रेड्डी के साथ हुए वीभत्स दुष्कर्म एवं हत्याकांड के आरोपियों मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा एवं चेन्ना केशवलू को तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराने पर भगतसिंह सेवा समिति उज्जैन ने सिंहपुरी उज्जैन पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी ।

पं.शुभम त्रिवेदी डब्बेवाला एवं पं.वेदांत व्यास के अनुसार उत्साहित सेवा समिति के कार्यकर्ता पुलिस थाना महाकाल उज्जैन पहुंचे और यहां उन्होंने थाना प्रभारी गगन बादल, उप निरीक्षकगण - सोना , ओमप्रकाश जोशी, सी.एल.माले को पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर नरपिशाचों के अंत हेतु बधाई दी। दुष्टों का संहार करने हेतु पुलिस का आभार व्यक्त किया ।समिति की और से इस दौरान आशा जताई कि पुलिस के इस कदम से निश्चित ही ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। इस सम्मान के दौरान समिति के अध्यक्ष पं.अम्रतेष त्रिवेदी, श्रीमती पूजा अम्रतेष त्रिवेदी, सुयोग शास्त्री, सुरेश राठौर, महेन्द्र शर्मा, मोनू चैहान, रूपम जोशी, सत्यम जोशी, अमर कुमावत, माधव व्यास, अर्पित जोशी, रविन्द्र जोशी, अंकुर गोलाश, सक्षम त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।