माननीयों को गर्मी से बचाने कमरों में एसी लगाने की तैयारी

माननीयों को गर्मी से बचाने कमरों में एसी लगाने की तैयारी

विधानसभा अध्यक्ष गिरीष गौतम ने स्वयं इस बात के संकेत दिए

भोपाल, प्रदेश के विधायकों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए विधानसभा सचिवालय ने अपने प्रयास शुरु कर दिए हैं। सचिवालय जल्द ही उन्हें एयरकंडीशनर की सुविधा उपलब्ध करवाएगा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीष गौतम ने स्वयं इस बात के संकेत दिए हैं। गौतम के एक बयान के अनुसार गर्मी बहुत तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में विधायकों को एसी की सुविधा मिलना चाहिए। गर्मी में तापमान 44 से 46 डिग्री के पार हो जाता है। ऐसे में विधानसभा की कोशिश है कि विधायकों को एयरकंडीशनर (एसी) दिया जाए।

खेती-किसानी और गांव की महत्वपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करें लिंक...

जागत गांव डाट काम

नए भवन में एसी की  सुविधा होगी

गौतम ने बताया कि विधायकों के लिए बनने वाले नए भवन में एसी की  सुविधा होगी। मौजूदा हालात में भी विधायकों को एसी की सुविधा मिल सके, इसके लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। गौरतलब है कि लंबे समय से विधायकों की ओर से यह मांग उठाई जा रही है कि उनके कमरों में एसी लगवाया जाए।

अफसरों को एसी, तो विधायकों को क्यों नहीं: डॉक्टर गोविंद सिंह

इधर कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि विधायकों को गर्मी से बचाने के लिए एसी की सुविधा दी जाना चाहिए। जब गर्मी में प्रशासनिक अफसरों को एयर कंडीशनर की सुविधा मिल रही है, तो विधायकों को इस से क्यों दूर रखा गया है। डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा यदि कोरोना काल में सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो विधायकों को गर्मी से बचने के लिए कूलर दे देना चाहिए। वहीं बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि विधायक विश्राम गृह में जिन विधायकों को कमरे एलॉट किए गए हैं, वहां पर कहीं कूलर हैं कहीं पर नहीं हैं। पहले विधानसभा ने एक प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था जिसके तहत विधायकों को एसी की सुविधा दी जानी थी। लेकिन वह नहीं मिल सका है और ऐसे में कुछ विधायकों ने निजी खर्चे पर गर्मी से बचने के लिए एसी लगा लिया है। यदि विधानसभा विधायकों को एसी  की सुविधा देता है तो यह स्वागत योग्य कदम होगा।