लंबित शिकायतों में कमी के लिए पब्लिक डिलीवरी सिस्टम सुधारना होगा - डॉ. जगदीश चंद्र जटिया
समय सीमा बैठक में विभागीय समन्वय पर भी हुई चर्चा
Syed Javed Ali
मण्डला - कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने 100, 300, 500 तथा 700 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में डॉ. जटिया ने कहा कि लंबित शिकायतों में लगातार कमी के लिए अधिकारी पब्लिक डिलीवरी सिस्टम को बेहतर करें। जब तक पब्लिक डिलीवरी सिस्टम का क्रियान्वयन उचित ढंग से नहीं होगा, लंबित शिकायतों की स्थिति यथावत बनी रहेगी। उन्होंने एल-3 तथा एल-4 स्तर की प्रत्येक शिकायत पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। डॉ. जटिया ने प्राकृतिक प्रकोप की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने की बात कही।
मानवाधिकार आयोग की शिकायतों को गंभीरता से लें -
डॉ. जटिया ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन में लंबित मानवाधिकार की शिकायतों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आयोग की शिकायतें पूरी गंभीरता के साथ निराकृत करें। आयोग को समय सीमा के अंदर शिकायत के निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों को सभी प्रकार के आयोगों की छोटी से छोटी शिकायतों पर भी तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि आयोग की शिकायतों का समय पर समाधान नहीं करने वाले अधिकारी आयोग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की शिकायतों पर भी विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने कमिश्नर कार्यालय से प्राप्त पत्रों के प्रतिवेदन तत्काल तैयार कर भेजने के निर्देश दिये।
दस्तक अभियान, टीकाकरण पर सीएमएचओ को निर्देश -
कलेक्टर डॉ. जटिया ने 10 जून से 20 जुलाई तक प्रारंभ हो रहे दस्तक अभियान के संबंध में की गई तैयारियों के बारे में सीएमएचओ से विस्तार से जाना। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि दस्तक अभियान का तिथिवार कलेण्डर बनाया जाये। दस्तक अभियान से संबंधित सभी जानकारियों को अपडेट रखा जाये। शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के साथ ही दस्तक अभियान से संबंधित जानकारी सभी स्कूलों में भी चस्पा किया जाये। कलेक्टर ने दस्तक अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सीएमएचओ को कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने टीकाकरण की स्थिति पर चर्चा करते हुए जिले के टीकाकरण प्रतिशत से असंतुष्टि जाहिर की। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि टीकाकरण हर एक बच्चे तक सुनिश्चित किया जाये। डॉ. जटिया ने अंधत्व निवारण पर भी जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद ऑपरेशन की कार्यवाही में शासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये।
सर्पदंश के बारे में प्रचार-प्रसार करें -
कलेक्टर ने आगामी वर्षा ऋतु के दौरान जिले में होने वाली सर्पदंश मौतों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने सीएमएचओ से स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटी स्नैक डोस की उपलब्धता के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि सभी निचले स्वास्थ्य केन्द्रों तक इनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। डॉ. जटिया ने सर्पदंश से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य एवं जनपद अधिकारियों को प्रचार-प्रसार करने संबंधी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सर्पदंश की स्थिति में की जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा के बारे में स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा बताया जाये ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।
शिक्षण सत्र की व्यवस्थाओं पर निर्देश -
कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने आगामी शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक निर्धारित दिनांक से विद्यालय में उपस्थित होंगे। सभी शिक्षक अपने स्कूल में शिक्षण सत्र की समस्त तैयारियों को सुनिश्चित करेंगे। शिक्षक नये सत्र मंे ड्रापआऊट बच्चों को विद्यालय मंी आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। कलेक्टर ने आगामी शिक्षण सत्र से संबंधित आवश्यक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।
वृक्षारोपण के लिए चलेगा हरियाली जनचेतना अभियान -
बैठक में आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण के लिए हरियाली जनचेतना अभियान के बारे में कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान के तहत् हर वर्ग, हर हितग्राही या हर शासकीय या अशासकीय व्यक्ति आत्मप्रेरणा से वृक्षारोपण कर सकेगा। उन्होंने वृक्षारोपण में फलदार एवं उपयोगी वृक्ष लगाने की अपील की। इस संबंध में कलेक्टर ने संबंधित विभागों को इस अभियान में कृषकों को प्रोत्साहित करने के भी निर्देष दिये। जिला पंचायत सीईओ जे. समीर लाकरा ने अभियान से संबंधित विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान स्वप्रेरणा के आधार पर संचालित किया जायेगा, जो व्यक्ति वृक्षारोपण करेगा वह उस वृक्ष की सुरक्षा एवं पानी आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। श्री लाकरा ने शासकीय स्तर पर भी अधिकारियों को स्वेच्छा से इस अभियान में शामिल होकर कम से कम एक पेड़ लगाकर उसके पालन-पोषण की जिम्मेदार उठाने की अपील की।
समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाईन ऐप से संबंधित पावरप्वाईंट प्रेजेन्टेंशन जिला लोकसेवा प्रबंधक कविता गुप्ता द्वारा दिया गया। कलेक्टर ने बैठक के अंत में विभिन्न विभागों की समयन्वय एवं मुददों पर चर्चा की। उन्होंने धान परिवहन की स्थिति के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी। बैठक में एडीएम मीना मसराम, अतिरिक्त सीईओ अनिल कोचर, संयुक्त कलेक्टर आशा कुसरे तथा सुनीता खण्डाईत, डिप्टी कलेक्टर व्हीके कर्ण तथा रीता डहेरिया एवं सभी अधिकारी उपस्थित थे।