रायपुर
अभनपुर के सारखी रोड स्थित अटल आवास में गैर महिला से संबंध को लेकर हुए विवाद में झल्लाए पति ने पत्नी के शरीर में मिट्टी तेल उड़ेल कर आग लगा दी। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से झुलस गई। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में हत्या की कोशिश का अपराध कायम कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
अभनपुर पुलिस के मुताबिक सारखी रोड स्थित अटल आवास ब्लॉक नंबर तीन के मकान नंबर 126 में निवासरत अजय ठाकुर ने मंगलवार सुबह 10.30 बजे खाना पका रही पत्नी सुजाता ठाकुर (33) के शरीर पर मिट्टी तेल उड़ेल कर आग लगा दी।
आग में जल रही सुजाता की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां एकत्र हो गए। इसी दौरान मोवा स्थित कृष्ण इंडस्ट्रीज साबुन फैक्टरी में काम करने वाले अटल आवास मकान नंबर 115 निवासी राजकुमार सोनी भी वहां पहुंचा। उसने भीतर जाकर देखा तो सुजाता जली हुई हालत में कमरे में पड़ी थी, पास में उसका पति अजय ठाकुर भी खड़ा था।
राजकुमार ने सुजाता ठाकुर से पूछा तो उसने बताया कि उसके पति अजय ने दूसरी महिला के चक्कर में जान से मारने की नियत से मेरे उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगाया है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संजीवनी 108 एंबुलेंस से तत्काल गंभीर रूप से झुलसी सुजाता को अभनपुर शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होते देखकर डाक्टरों ने आंबेडकर अस्पताल रेफर कर दिया। डाक्टरों के अनुसार सुजाता करीब 90 फीसद जल गई है और उसकी हालत नाजुक है। पुलिस ने सुजाता के साथ पड़ोसी राजकुमार समेत सीता मेश्राम, बबलू गुप्ता, विनय मिश्रा एवं अन्य लोगों के बयान दर्जकर धारा 307 के तहत आरोपी अजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
पति के चरित्र पर संदेह को लेकर हुआ था विवाद
सुजाता को शक था कि उसके पति का दूसरी महिला से संबंध है। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। दस साल पहले अजय और सुजाता ने कोर्ट मैरिज किया था। दोनों का एक ग्यारह साल का बेटा भी है।