RSS ने शुरू की Helpline, पेशेंट को उपलब्ध कराएंगे Oxygen, Plasma

RSS ने शुरू की Helpline, पेशेंट को उपलब्ध कराएंगे Oxygen, Plasma
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के चलते बेकाबू होते हालात के बीच दुनिया के सबसे बड़े संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। दिल्ली में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बाद अब RSS ने लोगों की सेवा करने की योजना तैयार की है। संघ और सेवा भारती ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए व्यापक प्रयास करने की योजना बनाई है। कोरोना काल में जरूरतमंदों को आयुर्वेदिक काढ़ा/होम्योपैथिक दवाई, ऑक्सिजन सिलेंडर, आइसोलेशन सेंटर आदि की व्यवस्था की जाएगी। RSS ने 'रक्त-सेवा' Digital Helpline प्रारम्भ की है। दरअसल, भारत के साथ दुनिया आज महामारी से जूझ रही है। पूरी दुनिया कोविड-19 (Covid-19) के असर से जूझ रही है। इसके चलते न सिर्फ लोगों की जान मुश्किल में है, बल्कि अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसी विषम और त्रासदीपूर्ण परिस्थितियों में RSS एवं Sewa Bharti ने दिल्ली में कोरोना से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए व्यापक प्रयास शुरू कर दिए हैं। RSS के दिल्ली प्रांत कार्यवाह भारत भूषण ने बताया कि दिल्ली में स्थानीय स्तर पर पुलिस व प्रशासन के साथ समन्वय करके कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में जरूरतमंदों को आयुर्वेदिक काढ़ा/होम्योपैथिक दवाई, ऑक्सिजन सिलेंडर, आइसोलेशन सेंटर आदि की व्यवस्था के लिए योजना बनाई है।

शीघ्र जारी होगी हेल्पलाइन नंबर

https://twitter.com/MeghUpdates/status/1384035753454301187 आरएसएस एवं सेवा भारती द्वारा शीघ्र ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, इस नंबर पर कॉल करने पर जरूरतमंदों को कोरोना काल से सम्बंधित सभी जरूरी आवश्यकताएं पूरी की जाएंगी। कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओं के सहयोग से मास्क, सोशल डिस्टेंस व स्वच्छता के लिए जनजागरण अभियान भी आरम्भ किये जाएंगे, जिसमें स्थानीय स्तर पर मास्क बनाकर वितरित किये जाएंगे। यही नहीं क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान एवं इसके पंजीकरण में लोगों की सहायता की जाएगी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर भी इसके लिए जनजागरण अभियान शुरू किया जाएगा। डॉक्टर्स के द्वारा स्थानीय स्तर पर ऑनलाइन संवाद के कार्यक्रम किये जाएंगे। साथ ही FAQ के लिए कुछ डॉक्टर्स के वीडियो बनाकर शेयर करने की योजना है। योजना के तहत जरूरतमंदों को हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कॉल आने पर नि:शुल्क भोजन पहुंचाने की व्यवस्था पर भी कार्य शुरू किया जाएगा।

संक्रमितों की तैयार की सूची

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रान्त के अंतर्गत प्रत्येक नगर इकाई में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की सूची तैयार की जाएगी, ताकि उनके स्वस्थ होने पर प्लाज्मा आदि की स्थानीय स्तर पर व्यवस्था हो सके। UTKARSH BHARAT एप के द्वारा रक्त-सेवा'Digital Helpline प्रारम्भ हो गयी है। इस Helpline के माध्यम से प्रत्येक बस्ती में जो Blood/Plasma, Platelets-Donate कर सकते हैं उनका पंजीकरण करवाया जा रहा है। इसके बाद जिन्हें भी Blood/Plasma/Platelets की आवश्यकता होगी, उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी।