राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Syed Sikandar Ali मंडला - सोमवार सब जूनियर 14 वर्ष बालक राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी शांतिपूर्ण ढंग से खेल भावना का परिचय देते हुए एक अच्छे खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़े। आयोजन समिति के दिग्विजय सिंह ने बताया कि सब जूनियर राज्य स्त्रीय टूर्नामेंट फुटबॉल समिति मंडला,लोकसभा सांसद एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। State Level Football Competition Launches इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा है। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के मंडला, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सुजालपुर, देवास, ग्वालियर, हरदा, बड़वानी, मंदसौर, बालाघाट, जबलपुर, धार, सीहोर, इंदौर, भोपाल, शिवपुरी, नीमच, रायसेन, रीवा, होशंगाबाद, खंडवा, विदिशा, एवं बैतूल जिले की टीम भाग ले रही है। State Level Football Competition Launches राज्य की इन 24 टीमों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयन कर मध्य प्रदेश की टीम में जगह मिलेगी जो कि 12 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान पर होने वाली प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन मृदा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी मंडला एवं ब्रिज ऑक्सफोर्ड बैंगलोर के विशेष सहयोग से किया जा रहा है। State Level Football Competition Launches इस प्रतियोगिता का प्रथम मैच रीवा एवं हरदा के बीच हुआ, जिसमें हरदा ने 1-0 से जीत हासिल की। दूसरे मैच सीहोर ने बड़वानी को 2 गोल से, तीसरे मैच में बैतूल ने शिवपुर को 1 गोल से एवं अंतिम मैच में सिंगरौली ने खंडवा 2-0 से मात दी। State Level Football Competition Launches मंगलवार को प्रातः 10 बजे से पहला मैच ग्वालियर और धार, दूसरा मंडला और शिवपुरी, तीसरा बहानपुर और देवास एवं चौथा मैच रायसेन और नीमच के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर फुटबाल समिति के सचिव पंकज उसराठे, मुजबी हसन, चंद्रशेखर, रविंद्र, संदीप परते ,प्रथम चैकसे एवं अन्य सदस्य सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे। State Level Football Competition Launches