Syed Sikandar Ali
मंडला - सोमवार सब जूनियर 14 वर्ष बालक राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी शांतिपूर्ण ढंग से खेल भावना का परिचय देते हुए एक अच्छे खेल का प्रदर्शन कर आगे बढ़े। आयोजन समिति के दिग्विजय सिंह ने बताया कि सब जूनियर राज्य स्त्रीय टूर्नामेंट फुटबॉल समिति मंडला,लोकसभा सांसद एवं जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा है। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के मंडला, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सुजालपुर, देवास, ग्वालियर, हरदा, बड़वानी, मंदसौर, बालाघाट, जबलपुर, धार, सीहोर, इंदौर, भोपाल, शिवपुरी, नीमच, रायसेन, रीवा, होशंगाबाद, खंडवा, विदिशा, एवं बैतूल जिले की टीम भाग ले रही है।

राज्य की इन 24 टीमों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयन कर मध्य प्रदेश की टीम में जगह मिलेगी जो कि 12 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान पर होने वाली प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन मृदा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी मंडला एवं ब्रिज ऑक्सफोर्ड बैंगलोर के विशेष सहयोग से किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता का प्रथम मैच रीवा एवं हरदा के बीच हुआ, जिसमें हरदा ने 1-0 से जीत हासिल की। दूसरे मैच सीहोर ने बड़वानी को 2 गोल से, तीसरे मैच में बैतूल ने शिवपुर को 1 गोल से एवं अंतिम मैच में सिंगरौली ने खंडवा 2-0 से मात दी।

मंगलवार को प्रातः 10 बजे से पहला मैच ग्वालियर और धार, दूसरा मंडला और शिवपुरी, तीसरा बहानपुर और देवास एवं चौथा मैच रायसेन और नीमच के बीच खेला जाएगा। इस अवसर पर फुटबाल समिति के सचिव पंकज उसराठे, मुजबी हसन, चंद्रशेखर, रविंद्र, संदीप परते ,प्रथम चैकसे एवं अन्य सदस्य सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।