दिव्यांगजनों का शतप्रतिशत प्रमाणीकरण किए जाने शिविर 27 जुलाई से

बालोद, जिले के दिव्यांगजनों का षतप्रतिषत प्रमाणीकरण (मेडिकल प्रमाण पत्र नवीनीकरण) किए जाने षिविर आयोजन हेतु स्थल व तिथि निर्धारित की गई है। कलेक्टर डाॅ. सारांष मित्तर ने बताया कि बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में 27 जुलाई 2018, ग्राम पंचायत जमरूवा में 28 जुलाई, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मिर्रीटोला में 30 जुलाई, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डुडिया में एक अगस्त, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुसुमकसा में 03 अगस्त, जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा में 04 अगस्त तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मार्री में 06 अगस्त 2018 को षिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे षिविर मंे आवष्यक दस्तावेज जैसे दो पासपोर्ट साईज फोटो (दिव्यंागता दर्षित), मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड/राषन कार्ड/षैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ षिविर में अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजनों को उपस्थित कराने हेतु ग्राम पंचायतों के सचिवों, षाखा प्रभारियों को निर्देषित करें।