पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इन्द्रागांधी का शहीद दिवस एवं सरदार वल्लभ भाई पटैल की जयंती

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इन्द्रागांधी का शहीद दिवस एवं सरदार वल्लभ भाई पटैल की जयंती
Syed Sikandar Ali मण्डला - बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भारत के महान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमति इंद्रा गांधी का शहीद दिवस तथा लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटैल की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार एवं कांग्रेसियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इन्द्रागांधी के शहीद दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटैल की जयंती के अवसर पर दोनों महान नेताओं के तेल्य चित्र पर माल्यर्पण सभी कांग्रेसियों द्वारा किया गया। श्रीमती गांधी ने भारतीय समाज की बुनियादी समस्याओं के प्रति कांग्रेस की विचार धारा एवं कार्यो को नई-दिशा दी और राष्ट्र के निर्माण कार्य में युवा पीढ़ी को अनुप्रेरित किया। श्रीमती गांधी संपूर्ण मानव जाति की आकांक्षाओें की प्रतीक थी तथा शांति एवं पूर्ण निरस्त्रीकरण के विश्व के प्रमुख समर्थकों में अग्रणी थी। वे एक ऐसी अन्तर्राष्ट्रीय व्यवस्था की समर्थक रही, जिसमें शक्ति और दया भाव का सामंजस्य हो और ज्ञान तथा क्षमता, मानव सेवा के प्रति समर्पित हो। हम अपनी महान नेता के प्रति समर्पित भाव से उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित रहे हैं और हमारा नैतिक दायित्व है कि हम उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएं। लोहपुरूष सरदार पटैल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 में हुआ। स्वतंत्रता आंदोलन में श्री पटेल का बड़ा योगादान रहा है। भारत की आजादी के बाद वे देश के प्रथम गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री बने। बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहां की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की। आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केन्द्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को लौह पुरूष भी कहा जाता है। इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत ब्लाक, अदीब गौरी, अध्यक्ष अमित शुक्ला, दीपेश बाजपेयी, राकेश तिवारी, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, डाॅ. अशोक मर्सकोले, शाका यादव, अजय चैरसिया, संजय चैरसिया, अशोक पटैल, सालिगराम दुबे, मुल्ली सिंह मरावी, मनीष मिश्रा, बसंत रजक, महेन्द्र रजक, पवन बैरागी, संदीप पटैल, सहित कांग्रेस जन उपस्थित हुए ।