भोपाल, मतदाता को अपने पक्ष में करने के लिए चुनावी वायदे करने का सिलसिला तेज हो गया है और इसमें भाजपा के केंद्र और प्रदेश के नेताओं के दौरों में तेजी आ गई है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, उमा भारती प्रदेश में चुनावी संवाद करेंगे। वहीं कल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहली चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज अशोकनगर जिले के विधानसभा मुंगावली के पिपरई से जनसभा की शुरुआत कर चुके हैं। इसके बाद वे विधानसभा चंदेरी के नई सराय, गुना जिले के बमोरी, शिवपुरी जिले के कोलारस में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री की आमसभा श्योपुर, कराहल, मुरैना जिले के सबलगढ़,छेरा, और मुरैना में देर रात होगी। सीएम शिवपुरी जिले के कैलारस में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सीएम चौहान लगातार चुनाव प्रचार के चलते खाने के लिए भी कोई
चंबल, बुंदेलखंड में सभा करेंगी केंद्रीय मंत्री उमा भारती केंद्रीय मंत्री उमा भारती आज भिंड, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, पन्ना में चुनावी सभा करेंगी। उमा की पहली सभा भिंड जिले के लहार में होगी। इसके बाद वे दतिया जिले के बसई, निवाड़ी, टीकमगढ़ जिले के जतारा, बुढेÞरा, दमोह जिले के जबेरा विधानसभा के तेजगढ़, पन्ना जिले के पवई विधानसभा के रैपुरा, गुनौर, पन्ना विधानसभा के खौरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने चार दिवसीय चुनाव प्रचार के लिए कल से एमपी के दौरे पर आएंगे। पहले दिन उनकी चुनावी सभाएं मालवा निमाड़ क्षेत्र में रखी गई हैं। वे कल इंदौर एयरपोर्ट आने के बाद रतलाम जिले के ताल में पहली सभा करेंगे। इसके उपरांत धार जिले के बदनावर, खंडवा और फिर इंदौर जिले के महू में चुनावी सभा करेंगे। गौरतलब है कि बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद यूपी के सीएम की डिमांड सबसे अधिक है।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज मुंबई से जबलपुर आएंगे और वहां प्रबुद्धजनों से मुलाकात करने के पश्चात दिल्ली वापस लौट जाएंगे। गौरतलब है कि मंत्री जेटली कल भोपाल आए थे और भाजपा के चुनाव दृष्टि पत्र का विमोचन करने के बाद मुंबई चले गए थे।