प्रयागराज। कुंभ मेले के तीसरे और अंतिम शाही स्नान के दौरान 3 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। बसंत पंचमी के पवित्र मौके पर मध्यरात्रि से ही श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान शुरू कर दिया था। सभी 13 अखाड़ों ने शाही स्नान किया।

मेला प्रशासन के मुताबिक, तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में मोक्ष की कामना के साथ स्नान किया है। इस दौरान श्रद्धालुओं व संतों पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा की गई। शाही स्नान के लिए सुबह सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री पंचायती अटल अखाड़ा अपने शिविर से निकले। हर-हर महादेव, जय श्रीराम के उद्घोष के साथ दोनों अखाड़ों के संत कतारबद्ध होकर संगम पहुंचे। भाजपा के सांसद मनोज तिवारी के अलावा केंद्रीय मंत्री और निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति, भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भी स्नान किया।