उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर के पुजारी के विरूद्ध के निर्देश पर जांच शुरू  

उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर के पुजारी के विरूद्ध के निर्देश पर जांच शुरू  
brijesh parmar
उज्जैन। श्री मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक एन.एस.राठौर ने बताया कि उज्जैन जिले के तत्कालीन जिला कलेक्टर मनीषसिंह के निर्देश पर श्री मंगलनाथ मंदिर उज्जैन के पुजारी पं. दीप्तेश दुबे के विरूद्ध, उनके द्वारा बरती गयी अनियमितता एवं आर्थिक अनियमिताओं की, सूक्ष्मता से जांच आदि के मामले को लेकर दिये गये निर्देश के तहत निम्न बिन्दुओं पर जांच के निर्देश जारी किये गये है।
पुजारी दीप्तेश दुबे की देवस्थान खण्डेश्वर महादेव एवं श्री पत्नेश्वर महोदव में पुजारी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने एवं एसडीएम उज्जैन तहसीलदार से प्रतिवेदन देकर दो नवीन पुजारी इन मंदिरों के लिये नियुक्ति बाबत निर्देश दिये गये है। इसके अलावा उक्त श्री दुबे द्वारा अपने भाई संजय दुबे की नियुक्ति जो सहायक पुजारी रूप में कराई है वह नियम विरूद्ध होने से तत्काल प्रभाव से नियुक्ति निरस्त करने एवं उनके द्वारा वित्तीय अनियमितताओं के चलते कारण बताओं नोटिस जारी कर तलब करें एवं उन्हें शासकीय पुजारी पद से विमुक्त करने एवं आर्थिक अनियमितताओं के चलते उनके विरूद्ध एवं अन्य पूर्व के दो साथियो के विरूद्ध संबंधित थाने मे ंआपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराये जावें। श्री दुबे कोई भी प्रोटाकाल के तहत की जाने वाली पूजा न कराई जावें एवं गर्भगृह में भगवान की पूजा परम्परागत वंशानुक्रम महंत गादी परम्परानुसार का पालन करवाया जाना सुनिश्चित किया जावें तथा दुबे को वंशानुक्रम पूजा से प्रथक रखा जावें।
इसके अलावा यभी यजमानों की रसीदों आदि की विशेष जांच करने हेतु कर्मचारी की नियुक्ति आदेश के निर्देश जारी किये गये। उल्लेखनीय हे कि कोई भी शासकीय पुजारी किसी एक मंदिर से नेमनुक राशि प्राप्त करने का अधिकारी है, मगर दीप्तेश दुबे ने इसके विरूद्ध कार्य कर आर्थिक अनियमितता की है जो कि आर्थिक अपराध का सीधा कृत्य की श्रेणी में आता है।