UP भाजपा अध्यक्ष की अभद्र टिप्पणी-‘अखिलेश ने मायावती को वही शॉल पहनाई जो मुलायम ने उतारी थी’

UP भाजपा अध्यक्ष की अभद्र टिप्पणी-‘अखिलेश ने मायावती को वही शॉल पहनाई जो मुलायम ने उतारी थी’

 
लखनऊ

बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी 25 साल की दुश्मनी छोड़ सपा से गठबंधन किया है। जिसकी वजह से वह लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। आए दिन विपक्षी नेता सपा-बसपा गठबंधन पर बयान दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब यूपी भाजपा के अध्यक्ष और चंदौली से सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने सोशल मीडिया के कंधे पर बंदूक रख कर अभद्र टिप्पणी की है।
 दरअसल, एक जनसभा को संबोधित करते हुए महेंद्रनाथ ने कहा कि मैने सोशल मीडिया पर देखा कि किसी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की फोटो शेयर की। जिसमें अखिलेश-मायावती को उनके जन्मदिन पर शॉल ओढ़ा रहे हैं। इसमें अखिलेश के मुंह के आगे लिखा है कि यह वही शॉल है जिसे गेस्ट हाउस कांड में मेरे पिता मुलायम सिंह यादव ने उतारी थी। वहीं मायावती नटखट स्वभाव में उत्तर दे रही हैं… हट नॉटी कहीं का।’
गौरतलब है कि इससे पहले मुगलसराय से बीजेपी महिला विधायक साधना सिंह ने भी गेस्ट हाउस कांड को लेकर मायावती पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था कि हमें तो लगता है कि वह नर है ना नारी।