UP में सहारनपुर से चुनावी बिगुल फूकेंगे योगी

UP में सहारनपुर से चुनावी बिगुल फूकेंगे योगी

यूपी 
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीते कई दिनों से इस लिस्ट का इंतजार था, जो होली के दिन आकर खत्म हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे, जबकि इस बार बीजेपी के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी को टिकट नहीं दिया गया है. उनकी जगह गांधीनगर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे. आज भी भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट आ सकती है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज मीडिया से बात करेंगे.
  काशी, अमेठी से तिरुअनंतपुरम तक, इन 10 सीटों पर होगी महाटक्कर2019 की चुनावी जंग खास होने जा रही है. भाजपा की पहली लिस्ट सामने आने के बाद कई सीटें ऐसी हैं जहां हाईप्रोफाइल लड़ाई होगी. इन्हीं कुछ सीटों पर डालें नज़र...
 भाजपा ने दमन और दीव के लिए किया उम्मीदवार का ऐलानभारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार सुबह दमन और दीव के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया. इस सीट से भाजपा के लालूभाई पटेल चुनाव लड़ेंगे. यानी अबतक बीजेपी के कुल 185 उम्मीदवारों का नाम सामने आ गया है.  सहारनपुर से चुनावी बिगुल फूकेंगे योगीउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चुनावी अभियान की शुरुआत सहारनपुर से करेंगे. योगी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. बता दें कि सहारनपुर उत्तर प्रदेश की पहली लोकसभा सीट है इसके अलावा 2017 में हुई हिंसा के कारण इस सीट पर सभी की नजर है.