700 से अधिक दिनों की लंबित शिकायतों का तत्काल करें निराकरण
समय सीमा बैठक में अधिकारियों से बोले कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया
Syed Sikandar Ali
मण्डला - कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 700 से अधिक दिनों की लंबित शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। उन्होंने ऐसे विभागों को शिकायतों के निराकरण के सख्त निर्देश दिए जिनकी 700 दिनों से अधिक की शिकायतें लंबित थी। श्री जटिया ने 100 दिनों से अधिक की शिकायतों के बारे में अधिकारियों से सवाल पूछे। उन्होंने ऐसे प्रकरणों को फोर्स क्लोस करने के निर्देश दिये जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। कलेक्टर ने ऐसे जिला अधिकारियों को तलब किया जिनके लंबित प्रकरणों की संख्या मंे लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग को छात्रवृत्ति संबंधी शिकायतों को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने डीपीसी को सभी स्कूल में बिजली कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल की शिकायतों पर कड़ी नाराजगी दिखाई। उन्होंने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल पूछते हुए कहा कि पिछले निर्देशों के पालन में क्या कार्यवाही की गई ? इस दौरान उन्होंने मीजल्स-रूबेला अभियान की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। श्री जटिया ने मीजल्स-रूबेला अभियान में जिला की चौंथी रैंकिंग पर नाराजगी जताई। उन्होंने जिले में चल रहे दवायुक्त मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि मच्छरदानियों का वितरण मलेरिया संवेदनशील क्षेत्रों में फोकस के साथ किया जाये। कलेक्टर ने सीएमएचओ को धूम्रपान प्रतिबंध के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएमएचओ को स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह अमले पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रस्तावित करने के निर्देश दिये।
श्री जटिया ने पीएचई से नलकूप खनन, टेंडर प्रक्रिया तथा स्वीकृत हेण्डपंपों की खुदाई से संबंधित सवाल पूछे। उन्होंने ईईपीएचई को जिले के जल अभावग्रस्त क्षेत्रों को घोषित करने के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र विशेष को जल अभावग्रस्त घोषित करने का आधार विगत वर्षों के वर्षा के आंकड़े होने चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने धान परिवहन की स्थिति, भुगतान की समस्या, ईपीओ ऑर्डर जारी करने की स्थिति पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने गेहूँ उपार्जन के लिए 6 अतिरिक्त केन्द्रों को खोलने संबंधी विषय पर भी बात की।
कलेक्टर ने आगामी लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर सभी जिला अधिकारियों को अपने कार्यालय के अधीनस्थों की संपूर्णं जानकारी ऑनलाईन दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में निर्वाचन संबंधित महत्वपूर्णं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। श्री जटिया ने संपत्ति विरूपण, सायरन, हूटर तथा अनाधिकृत नाम लिखी पटिटयों पर सतत रूप से कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिये। गौशाला निर्माण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूर्णं कर खसरा एवं नक्शा संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार से प्राप्त कर लें।
कलेक्टर ने आकांक्षी विकासखण्डों के डाटा एन्ट्री के कार्य पर चर्चा करते हुए कहा कि इसे शीघ्र पूरा कर लिया जाये। डाटा एन्ट्री के पश्चात वेरिफिकेशन का कार्य तय समय में पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कर्जमाफी योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि योजना अब किसानों के खाते में भुगतान करने के चरण में है। इस संबंध में संबंधित अधिकारी आवश्यक इंतजाम पूरा कर लें। 25 फरवरी सेे तहसील स्तर पर ऋणमाफी का प्रमाण पत्र वितरण करने संबंधित समारोह आयोजित किये जायेंगे। जिले की सभी 6 तहसीलों में कार्यक्रम होंगे।
बैठक के प्रारंभ में योजना भवन के सभाकक्ष में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि देने जिला प्रशासन द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। समय सीमा बैठक में जिला अधिकारियों को वित्तीय वर्ष के दौरान आयकर की कटौती एवं टीडीएस से संबंधित महत्वपूर्णं जानकारी सीए धीरज अग्रवाल द्वारा दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर एमके ठाकुर, सहायक कलेक्टर शेरसिंह मीणा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।