09 माह से 15 वर्ष तक आयु समूह के बच्चों का होगा टीकाकरण

जांजगीर-चांपा  कलेक्टर श्री नीरज बनसोड़ ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान में आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए है। यह टीकाकरण अभियान अगस्त माह से प्रारंभ होगा। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए अभिभावकों के साथ समन्वय महत्वपूर्ण है। सभी स्कूलों में अभिभावकों को बच्चों के टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी प्रकार महिला बाल विकास के आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी सहायिकाओं द्वारा बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है। टीकाकारण का कार्य अगस्त माह से प्रारंभ होगा। अभियान के द्वारा 09 माह से 15 वर्ष तक आयु समूह के शत-प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले के सभी शासकीय स्कूलों एवं निजी संस्थानों से लक्ष्य मंगाया गया है। उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2020 तक खसरे को खत्म करने और जन्मजात रूबेला सिन्ड्रोंम को नियंत्रित करने का संकल्प लिया गया है। पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से खसरा रूबेला अभियान चलाकर 09 माह से 15 वर्ष की आयु समूह के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।  खसरा टीकाकरण से 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में कमी आयी है। खसरा टीका व रूबेला वैक्सीन को  संयुक्त रूप से देने से यह रूबेला को नियंत्रित करने और सी.आर.एस. को रोकने में मदद करेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 09 माह से 15 वर्ष तक आयु के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। आंगनबाड़ी केन्द्र, शिक्षा संस्थान सरकारी-गैरसरकारी विद्यालय, मदरसा, एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शि़क्षा विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।