Vivo Grand Diwali Sale: इन स्मार्टफोन्स पर भारी छूट के साथ फ्री गिफ्ट्स भी
नई दिल्ली
त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए जब ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट सहित कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां सेल लेकर आ रही हैं, तो फिर भला वीवो कैसे पीछे रहे? वीवो दिवाली कार्निवल सेल के बाद चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ग्रैंड दिवाली सेल (Grand Diwali Sale) लेकर आई, जो 2 नवंबर से शुरू हो गई और 5 नवंबर तक चलेगी। इसमें कंपनी के कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट से लेकर फ्री गिफ्ट्स तक मिल रहे हैं।
वीवो वी9 प्रो (Vivo V9 Pro)
वीवो वी9 प्रो की कीमत 17,990 रुपये है लेकिन ग्रैंड दिवाली सेल में कंपनी इसे 15,990 रुपये में दे रही है। एचडीएफसी क्रडिट कार्ड के ज़रिए इस पर 5 पर्सेंट का कैशबैक और ईएमआई की भी सुविधा है। इसके अलावा रिलायंस जियो के ग्राहकों को 4,050 रुपये तक का और फायदा मिल रहा है।