Xiaomi Redmi Note 6 Pro आज होगा भारत में लॉन्च


नई दिल्ली
Xiaomi Redmi Note 6 Pro आखिरकार भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी गुरुवार को नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित कर रही है, जहां रेडमी नोट 6 प्रो से पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही मीडिया इनवाइट भेज नए रेडमी नोट को लॉन्च करने की पुष्टि की थी। इसके अलावा पहले ही खुलासा हो गया है कि आने वाला Xiaomi स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, इच्छुक लोग इस इवेंट को शाओमी की वेबसाइट पर लाइव देख पाएंगे। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए मीडॉटकॉम पर एक अलग लैंडिंग पेज बनाया गया है।

जैसा कि हमने बताया कि नया शाओमी फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। उम्मीद है कि फोन को मी स्टोर्स और मीडॉटकॉम पर भी बेचा जाएगा।
फोन को सबसे पहले थाइलैंड में लॉन्च किया गया था और इसी महीने इंडोनेशिया में भी इसे पेश किया गया। इंडोनेशिया में फोन के बेस वेरियंट की कीमत करीब 14,300 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को करीब 16,250 रुपये में लॉन्च किया गया है। गौर करने वाली बात है कि रेडमी नोट 5 प्रो की की कीमत में कंपनी ने हाल ही में कटौती की है। अब 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 13,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आने वाले रेडमी नोट 6 प्रो को भी देश में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

Redmi Note 6 Pro: स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच फुलएचडी+ 2280×1080 पिक्सल रेजॉलूशन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर ही है। स्टोरेज की बात करें तो शाओमी ने फोन में 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड मीयूआई पर चलता है।

रेडमी नोट 6 प्रो में डिस्प्ले नॉच डिज़ाइन दी गई है और इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा भी हैं। शाओमी के इस स्मार्टफोन को ऐल्युमिनियम यूनिबॉडी से बनाया गया है और इसमें रियर पर वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा है।

फटॉग्रफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9, ड्यूल पीडी फोकस और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलता है। फोन में आगे की तरफ 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि दोनों कैमरे एआई फीचर्स से लैस हैं और इनमें एआई पोर्ट्रेट व सीन रिकग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन का डाइमेंशन 157.9 x 76.38 x8.2 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी है। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 4000mAh बैटरी है और इसमें 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन है।